रुद्रप्रयागःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. बीती 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक 19 लाख 55 हजार 074 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में पहुंचे हैं. जहां अभी तक 6 लाख 79 हजार 482 तीर्थयात्री बदरी विशाल का आशीर्वाद ले चुके हैं. वहीं, चारधामों में अबतक 160 यात्रियों की मौत हो चुकी है.
केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की संख्याःकेदारनाथ में 6 मई से अभी तक 6 लाख 53 हजार 6 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. तो वहीं, आज शाम (12 जून) चार बजे तक 15,525 तीर्थ यात्री बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं. उधर, बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 6 लाख 79 हजार 482 यात्री बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. रविवार को शाम 4 बजे तक 15,986 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 13,32,488 पहुंच गई है. वहीं, बदरीनाथ में 36 जबकि केदारनाथ में 75 श्रद्धालुओं की मौत हुई है.
गंगोत्री और यमुनोत्री में यात्रियों की संख्याःगंगोत्री धाम में 3 मई यात्रा शुरू होने से आज तक 3,55,830 और यमुनोत्री धाम में 2,66,756 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. आज रविवार की बात करें तो गंगोत्री में 6,335 और यमुनोत्री में 5,660 तीर्थ यात्रियों ने मत्था टेका है. ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 6 लाख 22 हजार 586 पहुंच गई है. उधर, बीते 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे. अभी तक 63,122 श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. वहीं, गंगोत्री धाम में 12 और यमुनोत्री में 37 श्रद्धालुओं की मौत हुई है.
केदारनाथ में अबतक 75 यात्रियों की मौत: बता दें कि 6 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा को अभी 38 दिन हुए हैं, लेकिन इस दौरान 75 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जो उत्तराखंड राज्य बनने के बाद एक यात्राकाल में सबसे अधिक है. 2012 में पूरे यात्राकाल में 72 यात्रियों की मौत हुई थी. बीते एक दशक में यह पहला मौका है, जब यात्रा में प्रत्येक दिन किसी न किसी यात्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो रही है. रविवार को 62 वर्षीय राजकुमारी देवी निवासी प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई.