दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 17.55 लाख पार, केदारनाथ पहुंचे सबसे ज्यादा यात्री

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. इसकी तस्दीक आंकड़े दे रहे हैं. अभी तक चारधामों में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 17.55 लाख पार हो गया है. जबकि, हेमकुंड साहिब में 12 हजार से ज्यादा लोग मत्था टेक चुके हैं.

Chardham yatra in Uttarakhand
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा

By

Published : May 29, 2023, 9:56 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे शबाब पर चल रही है. यही वजह है कि अभी तक 17,55,386 श्रद्धालु चारधाम में मत्था टेक आशीर्वाद ले चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर पर पहुंचे हैं.

यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः चारों धामों में सबसे पहले यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 3,14,547 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. आज यानी 29 मई को 9,174 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम में मत्था टेका.

गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी तक 3,49,803 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. आज यानी 29 मई को 13,670 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.

केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. अभी तक 6,08,772 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. आज यानी 29 मई को केदारनाथ में 23,816 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.

केदारनाथ में श्रद्धालुओं का हुजूम

बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 4,82,264 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. आज यानी 29 मई को 20,454 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, केदारनाथ में बिगड़ा मौसम का मिजाज

हेमकुंड साहिब में यात्रियों की संख्याः सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 12,795 यात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. आज यानी 29 मई को 2007 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए.

बाबा केदार दर पर भक्तों की भीड़

केदारनाथ में हर दिन पहुंच रहे करीब 25 हजार यात्रीःविषम भौगोलिक परिस्थितियों और मौसम की तमाम दुश्वारियों के बीच भी रिकार्ड संख्या में तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. अभी तक 6 लाख के पार यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ावों से लेकर केदारनाथ धाम तक यात्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है. केदारनाथ यात्रा में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या से जहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है तो वहीं बदरी केदार मंदिर समिति की आय में भी वृद्धि देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details