दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में कोहरे के कारण 130 से ज्यादा फ्लाइट हुई प्रभावित, ट्रेनों का भी है बुरा हाल - many flights affected

Fog in delhi: राजधानी में गुरुवार को कोहरे के कारण ट्रेनें और फ्लाइट्स दोनों ही बुरी तरह प्रभावित हुई. गुरुवार सुबह जहां 130 फ्लाइट्स के संचालन पर इसका असर पड़ा, वहीं 20 से ज्यादा ट्रेन भी लेट रही. पढ़ें पूरी खबर

delhi news
दिल्ली में कोहरे का कहर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 10:44 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह से गुरुवार को कई उड़ानें प्रभावित हुईं. मिली जानकारी के अनुसार आज कोहरे का असर 130 से ज्यादा उड़ानों पर पड़ा है. यहां लगातार चौथे दिन कोहरे का असर व्यापक रूप से देखने को मिला है. कोहरे की वजह से फ्लाइट में देरी के कारण एयर इंडिया ने यात्रियों को यह सुविधा दी कि अगर वे फ्लाइट कैंसिल या रिशेड्यूल कराते हैं तो उसपर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा.

इससे पहले मौसम विभाग ने 28 दिसंबर तक दिल्ली में घना कोहरा होने की बात कही थी. इस सप्ताह की शुरूआत से ही कोहरे के कारण रोज आईजीआई एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. अलग-अलग शहरों से आने वाली फ्लाइट को दिल्ली की बजाय आसपास के एयरपोर्ट जयपुर, लखनऊ इत्यादि शहरों के हवाई अड्डों पर लैंड कराया जा रहा है. जब दिन में 12:00 बजे के बाद आईजीआई एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी अच्छी हो जाती है, तब उस फ्लाइट को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा जाता है.

इस वजह से कई फ्लाइट दो घंटे से लेकर आठ घंटे तक देरी से आ रही है. इससे हवाई यात्री मजबूरन एयरपोर्ट पर बेवजह घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं. खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह बड़ी फजीगत बन जा रही है. वहीं दिल्ली में सड़कों पर भी यही हाल देखने को मिला. घने कोहरे के कारण गाड़ियां फॉग लाइट जालकर चलती हुई नजर आईं. इससे पहले बीते सोमवार को कोहरे के कारण 125 उड़ानों पर प्रभाव पड़ा था. उस दिन पालम और सफदरजंग इलाके में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई थी. इसके चलते फ्लाइट्स को 2 से 8 घंटे देरी से उड़ान भरना पड़ा था. वहीं बाहर से आने वाली कई फ्लाइट्स को आसपास के एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था.

ट्रेनों की स्थिति

ट्रेनों का संचालन भी हुआ प्रभावित:कोहरे के चलते ट्रेनें भी प्राभावित हो रही हैं. गुरुवार को विभिन्न राज्यों से आने वाली ट्रेनें कई घंटे तक लेट रहीं. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह विभिन्न राज्यों से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें प्रभावित रही. इसमें आजमगढ़ से दिल्ली आने वाली कैफियत एक्सप्रेस पिछले कई दिनों से लगातार प्रभावित हो रही है. गुरुवार को यह ट्रेन साढ़े नौ घंटे लेट रही. वहीं पुरी से नई दिल्ली आने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस छह घंटे लेट रही. इसके अलावा रीवा आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 6 घंटे लेट है. वहीं चेन्नई से दिल्ली तक चलने वाली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस पांच घंटे लेट रही.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में ठंड के साथ कोहरे का कहर जारी, कई इलाकों में हवा भी खराब

बता दें कि ट्रेनों के दिल्ली पहुंचने पर उसकी सफाई, धुलाई और मेंटिनेंस का कार्य होता है. इसमें दूरी के अनुसार दो से छह घंटे तक का समय लगता है. ऐसे में ट्रेन को वापसी में भेजने में भी देरी हो रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने 'एक्स' पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिकायत की थी. उनकी ट्रेन नौ घंटे की देरी से प्रयागराज पहुंची थी.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल सरकार के तमाम प्रयास व योजनाएं रहीं विफल, प्रदूषण से दमघोंटू बनी रही दिल्ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details