दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा: आज 11 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, कल बंद होंगे तुंगनाथ के कपाट - more than 11 thousand devotees

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा समापन का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आज शाम चार बजे तक चारों धामों में कुल 11,492 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. इसके साथ ही चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 3,83,161 हो गई है.

चारधाम यात्रा
चारधाम यात्रा

By

Published : Oct 29, 2021, 8:37 PM IST

देहरादून: प्रसिद्ध चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) अब समापन की ओर है. अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. आज शाम चार बजे तक चारों धामों में कुल 11,492 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. हालांकि, आज बीते दिनों के मुकाबले यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.

आज यानी 29 अक्टूबर को शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम में 3,971, केदारनाथ धाम में 6,951 (हेली यात्री सहित), गंगोत्री धाम 230 और यमुनोत्री धाम में 340 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. आज कुल 11,492 दर्शनार्थियों ने चारों धामों के दर्शन किए. 18 सितंबर से 29 अक्टूबर शाम 4 बजे तक कुल 3,83,161 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं.

चारधामों में अबतक दर्शन कर चुके यात्रियों की संख्या

चारधामदैनिकयात्रियों की संख्या (29 अक्टूबर तक)
गंगोत्री 230 30,433
यमुनोत्री 340 31,479
बदरीनाथ 3971 1,08,290
केदारनाथ 6951 2,04,665
हेमकुंड ----- 9,165
कुल 11,492 3,83,161

चारधाम के कपाट बंद होने की तिथिःचारधाम में सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट 5 नवंबर को बंद होंगे. 6 नवंबर को यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. वहीं, केदारनाथ के कपाट 6 नवंबर और भगवान बदरी विशाल के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. उधर, पीएम मोदी के प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

कल बंद होंगे तुंगनाथ धाम के कपाटः तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट कल यानी 30 अक्टूबर को बंद कर दिए जाएंगे. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं, मद्महेश्वर के कपाट 22 नवंबर को बंद होंगे. जबकि, मद्महेश्वर का मेला 25 नवंबर को लगेगा. बता दें कि रुद्रनाथ धाम के कपाट बीते 17 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें - चमोली: सतोपंथ ट्रैक पर जबरदस्त बर्फबारी, दो से तीन फीट तक जमी बर्फ

ABOUT THE AUTHOR

...view details