नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति लगातार भयावह बनी हुई है. हर दिन सामने आने वाले कोरोना के आंकड़े 24 हज़ार से ज्यादा हैं. वहीं संक्रमण दर 30 फीसदी के करीब है. यानी हर 100 में से 30 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं. चिंता की बात यह है कि कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
बीते दिन हुई थी 357 मरीजों की मौत
दिल्ली में कोरोना से हर दिन होने वाली मौतों का आंकड़ा 350 पार कर गया है. बीते 24 घंटे के दौरान ही कोरोना से 357 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में हुई मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसे यह समझा जा सकता है कि बीते महज तीन दिनों में ही हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
बरकरार है ऑक्सीजन संकट
गौरतलब है कि इनमें ऐसे मरीज भी शामिल हैं, जिनकी मौत केवल कोरोना से नहीं हुई हैं, बल्कि उसमें अव्यवस्था भी एक बड़ा कारण थी. शुक्रवार रात दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में करीब दो दर्जन लोग ऑक्सीजन की किल्लत के कारण मर गए. अब भी कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत बरकरार है. ऐसे में कहा नहीं जा सकता कि संकट टला है.