दिल्ली

delhi

100 People ill After Wedding Meal : कर्नाटक में शादी का खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा लोग बीमार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 6:46 PM IST

कर्नाटक में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. उनका इलाज चल रहा है.स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची.

100 People Ill After Wedding Meal
100 से ज्यादा लोग बीमार

देखिए वीडियो

बेलगावी: हिरेकोडी गांव में शादी का खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. उल्टी और दस्त से पीड़ित मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

सोमवार को गांव में पटेल बंधुओं का विवाह समारोह आयोजित किया गया था. खाना खाकर घर लौटने पर कई लोगों को उल्टी और मोशन की शिकायत हुई. पूरी रात पेट दर्द से परेशान रहने के बाद लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वे इलाज के लिए 10 से अधिक अलग-अलग निजी अस्पतालों में जा रहे हैं. यह खबर सुनते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हिरेकोड़ी गांव पहुंचे और घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. जो लोग थके हुए दिखे उन्हें चिक्कोडी सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया. शादी समारोह में 500 से ज्यादा लोग शामिल हुए. कुछ लोग लोग महाराष्ट्र के मिराज से भी आए थे.

खबर पता चलते ही चिक्कोडी के तहसीलदार चिदंबरा कुलकर्णी समेत कई अधिकारियों की टीम भी पहुंची और निरीक्षण किया. तहसीलदार चिदंबर कुलकर्णी ने पत्रकारों से कहा कि 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं. चिक्कोडी तालुक अस्पताल में 50 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है. फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम ने हिरेकोड़ी में डेरा डाल दिया है और निरीक्षण कर रही है.

तहसीलदार ने बताया कि आगे के इलाज के लिए आईएमआई संस्था से भी बात की गई है. सरकारी अस्पताल भर जाने पर निजी अस्पताल में इलाज कराया जायेगा. सौभाग्य से, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कुछ लोगों के स्वास्थ्य में सुधार देखा गया है. उन्होंने बताया कि सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं.

बाद में तालुक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार भागई ने बताया कि पांच डॉक्टर और 15 मेडिकल स्टाफ गांव गए. फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम ने निरीक्षण किया है. शादी समारोह में परोसे गए भोजन का सैंपल लेकर उसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details