दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना का कहर : गाजीपुर श्मशान घाट की पार्किंग में जल रहीं सैकड़ों चिताएं - ghazipur cremation ground

दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की तादाद इस हद तक बढ़ गई है कि शवों का अंतिम संस्कार मजबूरन खुले आसमान में करना पड़ रहा है. गाजीपुर श्मशान घाट पर 48 शवदाह गृह पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन मृतकों की संख्या इसके बाद भी बढ़ती जा रही है. खुले आसमान में अंतिम संस्कार के लिए पड़े शवों की तस्वीरें मन को विचलित करने वाली हैं.

कोरोना का कहर
कोरोना का कहर

By

Published : Apr 27, 2021, 3:47 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. पिछले तीन दिनों में ही एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. मृतकों की संख्या बढ़ने के साथ ही श्मशान घाट पर अब जगह की कमी होने लगी है और ऐसे में खुली जगहों पर कोरोना से मृत लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर श्मशान घाट के पार्किंग एरिया में एक साथ सैकड़ों लोगों का अंतिम संस्कार खुले आसमान के नीचे हो रहा है.

विचलित कर देने वाली हैं तस्वीरें
गाजीपुर श्मशान घाट पर 48 शवदाह गृह पहले से ही मौजूद है, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ने के साथ ही यहां कुछ अस्थाई शवदाह गृह का निर्माण पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कराया है. इसके बावजूद भी श्मशान घाट की पार्किंग एरिया में खुले आसमान के नीचे एक साथ कोरोना से मृत और कोरोना के संदेहास्पद सैकड़ों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है. रात 9 बजे भी गाजीपुर श्मशान घाट में सैकड़ों चिता एक साथ जल रही थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट...

सैकड़ों की तादाद में हो रहे अंतिम संस्कार
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों की मानें तो आज शाम 5 बजे तक कोरोना प्रोटोकॉल से कुल 41 लोगों का अंतिम संस्कार हुआ है, लेकिन गाजीपुर श्मशान घाट के मुख्य पुजारी सुशील की मानें तो आज सुबह से अब तक सैकड़ों लोगों का अंतिम संस्कार कोरोना विधि से हुआ है. रात 9 बजे भी सैकड़ों की तादाद में खुले आसमान के नीचे शवों का अंतिम संस्कार गाजीपुर श्मशान घाट में किया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details