दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विजयपुर में खाद्यान्न गोदाम में 10 से अधिक मजदूर फंसे - अनाज गोदाम में 10 मजदूर फंस गए

कर्नाटक में एक अनाज गोदाम में 10 मजदूर फंस गए. हादसा उस समय हुआ जब अनाज को बोरियां गिरने से रास्ता बंद हो गया. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. workers are trapped in food grain godown, food grain godown at Vijayapur, rescue operation underway.

More than 10 workers are trapped
विजयपुर में खाद्यान्न गोदाम में 10 से अधिक मजदूर फंसे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 10:35 PM IST

विजयपुर (कर्नाटक):कर्नाटक के विजयपुर में सोमवार को एक बड़े अनाज गोदाम में 10 से ज्यादा मजदूरों के फंसने की घटना घटी है. यह राजगुरु इंडस्ट्रीज गोदाम है. पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई में काम करते समय मक्के की बोरियां गिर गईं. 10 से ज्यादा मजदूर फंसे हुए हैं. बचाव अभियान जारी है.

पता चला है कि मक्के के नीचे फंसे लोग बिहार के मजदूर हैं. चार जेसीबी से लगातार कार्रवाई जारी है.श्रमिक कई वर्षों से एक ही उद्योग में काम कर रहे हैं. वह रोजाना की तरह आज भी काम पर गया था. अचानक मक्के की बोरियां ढह गईं और उनके नीचे फंस गईं. पिछले दो घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एसपी ऋषिकेश सोननवां समेत पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया है. बचाव कार्य में फायर ब्रिगेड कर्मियों की भी मदद ली जा रही थी. बताया जा रहा है कि मजदूरों को जल्द निकाल लिया जाएगा.

More than 10 workers are trapped

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तरकाशी में एक टनल में मजदूर फंस गए थे, जिनको बचाने के लिए मशीनरी लगाई गई थी. मजदूर कई दिनों तक टनल में ही फंसे रहे थे. बाद में उनके सकुशल निकलने पर देशभर में खुशी जताई गई थी.

ये भी पढ़ें

सिलक्यारा, ऑगर, रैट माइनिंग...वो नाम जिनको उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन ने दी पहचान, क्या आपने पहले सुने थे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details