दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Garba At Rajkot : PM मोदी के लिखे गरबे पर झूमेंंगे 1 लाख से ज्याादा लोग, बनेगा World Record - शरद पुर्णिमा राजकोट

Garba At Rajkot : शरद पुर्णिमा पर राजकोट में 1 लाख से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिखे गरबे पर झुमेंगे. पीएम ने 'माड़ी' टाइटल से गरबा लिखा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 9:07 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 9:15 PM IST

मुंबई:शरद पूर्णिमा की रात राजकोट के रेस कोर्स मैदान में गरबा का भव्य आयोजन होगा. मैदान में एक लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे और गरबा खेलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'माड़ी' गरबा पर लोग झुमेंगे. पीएम मोदी ने माड़ी टाइटल के साथ गरबा लिखा है, जिसपर झुमने के लिए लोग तैयार हैं. इस माड़ी गरबा पर राजकोट के खिलाड़ी गरबा खेलकर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे, जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है.

गरबा की तैयारी में जुटे लोग

बता दें कि गरबा मैदान का भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. भरत बोगरा ने दौरा किया और सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. आगे बता दें कि राजकोट में कल (28 अक्टूबर) ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी की लिखे गरबा को देश के 140 करोड़ लोगों तक पहुंचाने का कार्यक्रम बनाया गया है. भरत बोगरा ने बताया कि 'पीएम मोदी पहली बार मुख्यमंत्री बने और तब उन्होंने राजकोट से विधायक का चुनाव लड़ा और राजकोटवासियों ने उन्हें भारी बहुमत से जिता कर विधानसभा पहुंचाया'. 'ऐसे में राजकोट बीजेपी महानगर, राजकोट सेल्फ डिपेंडेंट स्कूल मैनेजमेंट बोर्ड और इंक्रीटेबल ग्रुप की संयुक्त पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है'.

गरबा के लिए तैयार होता आयोजन स्थल
उन्होंने आगे बताया कि 'अब हार्ट अटैक की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं'. 'कार्यक्रम के दौरान करीब 50 डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ भी नजर आएंगे और करीब 20 एंबुलेंस भी गरबा मैदान में रहेंगी'. 'राजकोट के रेसकोर्स ग्राउंड में एक लाख से ज्यादा लोग गरबा खेलने वाले हैं और भारी भीड़ जुटने वाली है, इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगभग 500 स्वयंसेवकों के साथ एक पुलिस बल भी तैनात रहेगी'. गौरतलब है कि इससे पहले वडोदरा में 60 हजार लोगों ने एक साथ गरबा खेला था और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. ऐसे में अब राजकोट के खिलाड़ियों में भी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.
गरबा की तैयारी में जुटे आयोजक
यह भी पढ़ें:WATCH: PM मोदी का लिखा 'गरबो' गीत हुआ रिलीज, प्रधानमंत्री ने खुद शेयर कर जताया मेकर्स का आभार
Last Updated : Oct 27, 2023, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details