आइजोल : म्यांमार में सेना और विद्रोहियों के बीच लगातार झड़प के बीच देश के चिन प्रांत से मिजोरम के दक्षिणी और पूर्वी सीमाई जिलों में और अधिक शरणार्थी आ रहे हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 12,939 म्यांमार के शरणार्थी मिजोरम के विभिन्न हिस्सों में शरण लिए हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि इनमें से 1,518 म्यांमार के लोगों की जानकारियां अभी दर्ज नहीं हुई हैं.
ये भी पढ़े- मोदी शासन में एक साल में सबसे ज्यादा बढ़े पेट्रोल के दाम : कांग्रेस
उन्होंने बताया कि ये आंकड़े रोजाना बदल रहे हैं क्योंकि सीमावर्ती इलाकों में रहनेवाले कुछ लोग नियमित तौर पर यहां प्रवेश करते हैं और फिर लौट जाते हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि म्यांमार के लोगों को स्थानीय, सामुदायिक नेता, गैर सरकारी संगठन और गिरजाघर आश्रय और आहार मुहैया करा रहे हैं. मिजोरम पुलिस के आंकड़ों के अनुसार चम्फई, लॉन्गतलाई, सियाहा, सेरचिप, हनाथियाल और सैतुल में 9,411 शरणार्थियों ने शरण लिया है.
आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा चम्फई जिले में 5,998 शरणार्थी हैं जबकि 1,622 राज्य की राजधानी आइजोल में हैं. यंग मिजो एसोसिएशन के तुइपुरियाल इकाई के अध्यक्ष एम सी लालरमेंगा ने बताया कि म्यांमार के करीब 2,690 नागरिक तुइपुरियाल इलाके में शरण लिए हुए हैं. उन्होंने बताया कि म्यांमार के चिन प्रांत से लगातार शरणार्थी आ रहे हैं और वहां खेतों में फसलों की कटाई के बाद और शरणार्थियों के आने की संभावना है.
(पीटीआई-भाषा)