श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को पकड़े गये लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों की निशानदेही पर हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. आतंकी तालिब हुसैन से पूछताछ के बाद हथियारों की यह बरामदगी राजौरी के द्राज में हुई. रियासी जिले के तुकसान गांव के लोगों ने आतंकवादी फैजल अहमद डार और तालिब हुसैन को पकड़ा था.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार आतंकी तालिब हुसैन रियासी में पकड़ा गया था. उसके बताने के बाद रियासी पुलिस ने राजौरी के द्राज में उसके ठिकाने पर तलाशी ली. इस दौरान 6 स्टिकी बम, 1 पिस्तौल, 3 पिस्तौल मैगजीन, एक यूबीजीएल (Under Barrel Grenade Launcher) लांचर, तीन यूबीजीएल ग्रेनेड, एके राइफल की 75 गोलियां, एंटेना के साथ एक आईईडी रिमोट बरामद किया गया.