दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: आतंकी तालिब हुसैन के खुलासे पर भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी - आतंकी तालिब हुसैन हथियारों बरामदगी

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को पकड़े गये लश्कर के आतंकवादियों से पूछताछ के बाद राजौरी के द्राज इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किये गये.

More recoveries made by Reasi Police on the disclosure of arrested terrorist Talib Hussain
जम्मू कश्मीर: आतंकी तालिब हुसैन के खुलासे पर भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी

By

Published : Jul 4, 2022, 9:59 AM IST

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को पकड़े गये लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों की निशानदेही पर हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. आतंकी तालिब हुसैन से पूछताछ के बाद हथियारों की यह बरामदगी राजौरी के द्राज में हुई. रियासी जिले के तुकसान गांव के लोगों ने आतंकवादी फैजल अहमद डार और तालिब हुसैन को पकड़ा था.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार आतंकी तालिब हुसैन रियासी में पकड़ा गया था. उसके बताने के बाद रियासी पुलिस ने राजौरी के द्राज में उसके ठिकाने पर तलाशी ली. इस दौरान 6 स्टिकी बम, 1 पिस्तौल, 3 पिस्तौल मैगजीन, एक यूबीजीएल (Under Barrel Grenade Launcher) लांचर, तीन यूबीजीएल ग्रेनेड, एके राइफल की 75 गोलियां, एंटेना के साथ एक आईईडी रिमोट बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- लश्कर के 2 आतंकियों को ग्रामीणों ने दबोचा, एक का BJP से कनेक्शन

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को काबू में करके पुलिस को सौंप दिया था. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने ग्रामीणों के साहस की प्रशंसा की और उनके लिए नकद इनाम की घोषणा की. अधिकारियों ने कहा कि घटना तुकसन ढोक गांव में हुई और पकड़े गए आतंकवादियों में राजौरी जिले का निवासी लश्कर कमांडर तालिब हुसैन शामिल है जो जिले में पिछले दिनों हुए आईईडी विस्फोटों का मास्टरमाइंड भी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details