मोरबी:गुजरात के मोरबी में दिल दहला देने वाला केबल ब्रिज हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 134 हो गयी. हादसे के दौरान कई लोग वहां मौजूद थे. लेकिन, वे असहाय थे. उनकी नजरों के सामने लोगों ने दम तोड़ दिया. ऐसे ही चश्मदीदों की पीड़ा और भी दर्दनाक है.
एक चश्मदीद ने कहा, 'मैं हर रविवार को वहां चाय बेचता हूं. लोग केबल से लटक रहे थे और फिर नीचे गिर गए. मुझे नींद नहीं आई और पूरी रात लोगों की मदद की. 7 से 8 महीने की गर्भवती महिला को मरते हुए देखना दिल दहला देने वाला था. ऐसी घटना जीवन में कभी नहीं देखा.'
एक महिला चश्मदीद हसीना ने कहा, 'मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. ब्रिज पर बच्चे भी थे. मैंने अपने परिवार के सदस्यों के रूप में लोगों की मदद की. मैंने शवों को अस्पताल ले जाने के लिए अपना वाहन भी दिया. व्यवस्थापक ने भी मदद की. मैंने ऐसा हादसा पहले कभी नहीं देखी.