दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोरबी पुल हादसा : गुजरात में आज राज्यव्यापी शोक - Statewide mourning in Gujarat today

गुजरात के मोरबी पुल हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज राज्यव्यापी शोक मनाया जाएगा. सभी सरकारी दफ्तरों पर झंडे आधे झुके रहेंगे. साथ ही कोई आधिकारिक या मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा.

Etv-Morbi bridge accident: Statewide mourning in Gujarat today Bharat
मोरबी पुल हादसा : गुजरात में आज राज्यव्यापी शोकEtv Bharat

By

Published : Nov 2, 2022, 10:24 AM IST

अहमदाबाद:मोरबी पुल हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुजरात में बुधवार को राज्यव्यापी शोक रहेगा. एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को झंडे आधे झुके रहेंगे और कोई आधिकारिक या मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई एक बैठक में राज्यव्यापी शोक रखने का निर्णय किया गया था.

बैठक रविवार शाम पुल गिरने की घटना के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए की गई थी. ब्रिटिश काल का पुल गिरने की घटना में अभी तक 135 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया कि बुधवार को कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी हादसे से संबंधित सभी पहलुओं का पता लगाने के लिए मंगलवार को 'विस्तृत और व्यापक' जांच का आह्वान किया था.

उन्होंने दुर्घटनास्थल का दौरा किया था और उस स्थानीय अस्पताल भी गए थे, जहां इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है. मोदी ने राहत एवं बचाव कार्यों में शामिल लोगों से बातचीत भी की थी और उनके प्रयासों की सराहना की थी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, मोदी ने स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

ये भी पढ़ें- मोरबी हादसा: अदालत ने गिरफ्तार नौ आरोपियों में से चार को पुलिस हिरासत में भेजा

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘समय की मांग है कि एक विस्तृत और व्यापक जांच की जाए, जिससे इस हादसे से संबंधित सभी पहलू सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि इस जांच से मिले सबक को जल्द से जल्द अमल में लाया जाना चाहिए. मोदी ने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दुख की इस घड़ी में उन्हें हर संभव मदद मिले.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details