दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुरादाबाद की फातमा ने तीन साल में हाथ से लिखी कुरान ए करीम - मुरादाबाद

यूपी के मुरादाबाद की फातमा (Fatima) ने तीन की कड़ी मेहनत के बाद कुरान ए करीम हाथ से लिखने में सफलता प्राप्त की है. वहीं बेटी की सफलता पर पिता ने खुशी जताते हुए कहा कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

Fatma wrote the Quran by hand
फातमा ने हाथ से लिखी कुरान

By

Published : Oct 9, 2022, 2:55 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 3:10 PM IST

मुरादाबाद :उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की एक युवती ने कुरान ए करीम हाथ से लिखने में कामयाबी हासिल की है. मुरादाबाद के ग्राम भटावली की रहने वाली मुफ्ती सुल्तान की 17 वर्षीय बेटी फातमा (Fatima) ने तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता अर्जित की है.

देखें वीडियो

फातमा के उस्ताद मौलाना सदाकत अली ने बताया कि वह रोज जहज्जुद की नमाज पढ़ती थी और उसके बाद 12 से 15 घंटे तक कुरान ए करीम लिखा करती थी. उसे कुरान ए करीम हाथ से लिखने का जुनून था, थोड़ा भी समय मिलता तो लिखने बैठ जाती थी. उन्होंने बताया फातमा के इस काम पर परिवार का भी पूरा सहयोग रहा है.

कुरान ए करीम लिखने में उसके सामने आ रहीं अड़चनों को भी दूर कर उसने यह मुकाम हासिल किया. फातमा ने सफलता हासिल कर गांव और शहर का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि फातमा पढ़ने में काफी अच्छी है. वहीं फातमा के पिता बेटी की इस कामयाबी से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि आज पूरे गांव में खुशी का माहौल है. दूर दराज से रिश्तेदार और अन्य मिलने वाले भी बेटी को मुबारकबाद देने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक: बेलूर मंदिर में कुरान पाठ के साथ त्योहार मनाने की परंपरा जारी

Last Updated : Oct 9, 2022, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details