चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्य बल ने जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के दो फरार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि कार्य बल ने मनदीप उर्फ तूफान और मनप्रीत उर्फ मणि रैया को अमृतसर जिले से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि दोनों को खुफिया तरीके से चलाये गये अभियान में गिरफ्तार किया गया. यादव ने बताया कि दोनों हत्या और लूटपाट के अनेक मामलों में वांछित थे.
मूसेवाला हत्याकांड: जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के दो फरार सदस्य गिरफ्तार - पंजाब पुलिस
पंजाब पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्य बल ने जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के दो फरार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि वे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से तार जुड़े होने के मामले में भी वांछित थे. गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पंजाब पुलिस ने इस मामले में शामिल छठे और आखिरी शूटर को शनिवार को गिरफ्तार किया था. मानसा अदालत में पिछले महीने दायर 1,850 पन्नों के आरोपपत्र में पंजाब पुलिस ने कहा था कि कुख्यात अपराधी गोल्डी बरार हत्या का प्रमुख षड्यंत्रकर्ता था और उसने जग्गू भगवानपुरिया, लॉरेंस बिश्नोई एवं अन्य के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था.
पढ़ें: पंजाब में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर दीपक मुंडी और उसके साथी रिमांड पर