नई दिल्ली:पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पिता ने पंजाब पुलिस की जांच और अदालती कार्यवाही को दिल्ली ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उच्चतम नयायालय इस पर सुनवाई 11 जुलाई को करेगा. बिश्नोई के वकील संग्राम सिंह ने याचिका में कहा है कि गायक की हत्या के केस में किसी भी आरोपी का प्रतिनिधित्व नहीं करने के स्थानीय बार एसोसिएशन के फैसले के बाद उन्हें पंजाब की मानसा अदालत में गैंगस्टर के लिए वकील नहीं मिला. बिश्नोई के पिता ने दिल्ली की एक अदालत द्वारा जारी ट्रांजिट रिमांड को भी चुनौती दी है, जिसके बाद गैंगस्टर को पंजाब स्थानांतरित कर दिया गया.
याचिकाकर्ता ने तर्क दिया है कि एक अन्य मामले में पहले के एक फैसले में कहा गया है कि बिश्नोई को पंजाब नहीं ले जाना चाहिए. गैंगस्टर के पिता ने कहा कि बिश्नोई से राष्ट्रीय राजधानी में भी पूछताछ की जा सकती है. मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ ने कहा, ''जब पंजाब में हत्या हुई तो पंजाब पुलिस जांच करेगी.'' उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता कानूनी मदद के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकता है और कहा कि याचिका पर 11 जुलाई को सुनवाई होगी. मूसेवाला की जघन्य हत्या के बाद पंजाब के मानसा में स्थानीय बार एसोसिएशन ने ऐलान किया था कि कोई भी सदस्य वकील आरोपी का प्रतिनिधित्व नहीं करेगा. साथ ही कहा, "वकीलों का एक पैनल कानूनी तौर पर सिद्धू के परिवार को मुफ्त कानूनी सहायता मुहैया कराएगा. "