आगरा:चांदनी रात में इस बार चार दिन ही पर्यटक पूर्णिमा पर ताजमहल का दीदार कर सकेंगे. दस सितम्बर की पूर्णिमा है. मगर, नौ सितंबर का शुक्रवार है. शुक्रवार को ताजमहल की साप्ताहिक बंदी है. इसलिए, मून लाइट में ताजमहल की चमकी दिखने की एक रात कम हो गई है. बुधवार को गुरुवार रात्रि में मून लाइट ताजमहल के दीदार की 200 टिकट की बुकिंग हो चुकी है. जो मोहब्बत की निशानी ताजमहल को चांदनी रात में निहारना चाहते हैं. वो एएसआई के माल रोड स्थित कार्यालय से टिकट एक दिन पहले बुक करा लें.
दरअसल, हर माह पूर्णिमा पर पांच दिन ताजमहल का मून लाइट दीदार करने के लिए रात्रि में पर्यटकों को एंट्री दी जाती है. इस माह 10 सितंबर पूर्णिमा है. यानी पूर्णिमा के दो दिन पहले, पूर्णिमा और फिर पूर्णिमा के दो दिन बाद तक रात में ताजमहल खुलता है. इस बार गुरुवार रात्रि से मून लाइट में ताजमहल के दीदार की शुरुआत हो रही है. मगर, शुक्रवार की साप्ताहिक बंदी की वजह से पर्यटक ताज का रात्रि में दीदार नहीं कर सकेंगे. इसलिए, इस माह पर्यटक चार रात्रि में ही ताजमहल पर चमकी देख सकेंगे.
30 मिनट का हर स्लॉट: इस बार पर्यटकों के मून लाइट दीदार के लिए ताजमहल रात में मात्र चार घंटे ही खुलेगा. एएसआई की ओर से रात में 8:30 बजे से 12:30 बजे तक का समय मून लाइट का निर्धारित किया है. इसमें 30-30 मिनट के आठ स्लॉट हैं. इसके साथ ही हर स्लॉट में 50 50 सैलानियों के ताज दीदार के लिए एंट्री दी जाएगी.