गुरुग्राम: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और मोनू मानेसर का वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथी गैंगस्टर राजू बसौदी से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करते हुए मोनू मानेसर का वीडियो वायरल हुआ है. वीडिये वायरल होने पर जांच एजेंसी मोनू मानेसर और लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन की जांच कर सकती है.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मोनू मानेसर की बातचीत का वीडियो वायरल:मोनू मानेसर फिलहाल भरतपुर जेल में न्यायिक हिरासत में है और पुलिस मोनू मानेसर से लगातार पूछताछ में जुटी है. वीडियो वायरल होने के साथ ही मोनू मानेसर का नाम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ जुड़ने लगा है. खबरें सामने आ रही हैं कि मोनू मानेसर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग में शामिल होना चाहता था. इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई के साथ बात करते हुए मोनू मानेसर का वीडियो वायरल होने पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इस वीडियो कॉल में लॉरेंस बिश्नोई का एक साथी राजू बसौदी भी दिखाई दे रहा है जो मोनू मानेसर से बात कर रहा है. दरअसल इससे पहले भी मोनू मानेसर और लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की चैट वायरल हुई थी. हालांकि ये वीडियो कब की है, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.