दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Monu Manesar: 7 महीने से 13 राज्यों में ठिकाने बदल रहा था मोनू मानेसर, पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा - मोनू मानेसर

Monu Manesar Arrested: हरियाणा पुलिस ने नूंह हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले 16 फरवरी 2023 को नासिर-जुनैद हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी मोनू मानेसर है. चलिए जानते हैं कि पिछले करीब 7 महीनों से राजस्थान और हरियाणा पुलिस की नजरों से कैसे बचता फिर रहा था मोस्ट वांटेड मोनू मानेसर.

Monu Manesar Arrested
Monu Manesar Arrested

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 10:28 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 11:01 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के जिला भिवानी में 16 फरवरी 2023 को नासिर और जुनैद को जिंदा जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया था. मामले में आरोपी मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने मंगलवार यानी 12 सितंबर को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया. मोनू मानेसर पर 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा का भी आरोप है. जिसके चलते ना सिर्फ हरियाणा पुलिस बल्कि राजस्थान पुलिस भी मोनू मानेसर की तलाश कर रही थी. 8 महीने से पुलिस से छिपते फिर रहे मोनू मानेसर पर आखिर मंगल भारी पड़ गया, और वह मंगलवार को गिरफ्तार हो गया.

ये भी पढ़ें:Monu Manesar Social Media Post: पुलिस ने बताई मोनू मानेसर की वो भड़काऊ पोस्ट, जिसके चलते हुई गिरफ्तारी

नूंह पुलिस के हत्थे चढ़ा मोनू मानेसर:नूंह हिंसा मामले के बाद नूंह जिले की जिम्मेदारी तेज तर्रार और पहले वहां एसपी रह चुके नरेंद्र बिजरानिया को दी गई. वह पहले ही कह चुके थे कि नूंह हिंसा में शामिल आरोपी या तो खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दें नहीं तो पुलिस अपने तरीके से उन्हें गिरफ्तार करेगी. ऐसे में यह तय था कि मोनू मानेसर की गिरफ्तारी भी जल्द होगी. मंगलवार को मोनू मानेसर पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

गिरफ्तारी के वक्त काले कपड़ों में था आरोपी:नूंह पुलिस की सीआईए स्टाफ ने सूचना के आधार पर और लगातार मोनू मानेसर की जानकारी इकट्ठा करने के बाद उसे मानेसर सेक्टर-1 की मार्केट में दबोच लिया. मोनू को जब गिरफ्तार किया गया उस वक्त वह बाजार में था और टी शर्ट और काले लोअर में था. सीसीटीवी फुटेज भी बता रही है कि वह उस वक्त बाजार में था और सीआईए के कर्मचारी उसे वहां से गिरफ्तार करके ले गए.

नासिर-जुनैद हत्याकांड के बाद इन राज्यों में छिपा रहा आरोपी:सूत्रों के मुताबिक, 16 फरवरी 2023 को नासिर और जुनैद की बेरहमी से हत्या करने के बाद से ही मोनू मानेसर गिरफ्तारी के डर से भागा-भागा फिर रहा था. उसने जहां शुरुआत में कुछ दिन हरियाणा में बिताए तो वहीं पिछले करीब 7 महीने में वह देश के करीब 13 से 14 राज्यों में ठिकाने बदल रहा था. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ नॉर्थ ईस्ट के भी कुछ राज्य शामिल हैं, जहां मोनू मानेसर छुपा रहा.

बहुत बार हरियाणा भी आया आरोपी:सूत्र बताते हैं कि पिछले 7 महीने में मोनू मानेसर जहां देश के कई राज्यों में पुलिस के डर से छिपता रहा, वहीं वह कई बार वापस अपने घर मानेसर भी आया. इस बीच वह अपने परिवार से भी मिलता रहा. सूत्र बताते हैं कि उसके घर पर वापस आने से पहले उसके दोस्त इलाके का पूरा मुआयना कर लेते थे. इसके बाद उसे वह सारी जानकारी दे देते थे कि हालात सामान्य है और वह घर आ सकता है. इसके बाद वह मानेसर आ जाता था.

नासिर-जुनैद हत्याकांड से फरार है मोनू मानेसर:सूत्र बताते हैं कि नूंह हिंसा के दौरान मोनू मानेसर घर पर ही था. हालांकि हिंसा के बाद वह फिर से घर से भाग गया. इस बीच उसने कुछ मीडिया हाउस के साथ बातचीत भी की और बताया था कि वह नेपाल में है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है कि वह नेपाल में उस वक्त था या नहीं. सूत्र बताते हैं कि मोनू मानेसर अपने घर भी आता जाता रहा. जैसे ही उसके मानेसर में होने की पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:Monu Manesar Arrested in Haryana: हत्या से हिंसा तक में वांटेड मोनू मानेसर की कहानी, 7 महीने बाद ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में

Last Updated : Sep 12, 2023, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details