नई दिल्ली : साल 2023 में सावन महीने की शुरुआत 4 जुलाई 2023 दिन मंगलवार से होने जा रही है औऱ उसका समापन 31 अगस्त 2023 दिन गुरुवार को होगा, जिससे सावन महीने का मान 59 दिनों तक रहेगा. इस साल सावन के महीने में अधिकमास लग जाने के कारण ये महीना लगभग दो महीने के बराबर होने जा रहा है, जिसमें 8 सोमवार व 9 मंगलवार पड़ेंगे. ग्रह नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से भी यह महीना काफी शुभकारी माना जा रहा है.
जानकारों के अनुसार यह दुर्लभ संयोग लगभग 19 साल बाद बन रहा है, जिसमें 8 सावन के सोमवार व 9 सावन के मंगलवार पड़ेंगे. जिसमें लोग सावन के सोमवार का व्रत रखेंगे, वहीं महिलाएं मंगलवार को भी मंगला गौरी व्रत करेंगी.
4 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के महीने में सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई 2023 को पड़ेगा तो वहीं दूसरा सोमवार 17 जुलाई, तीसरा सोमवार 24 जुलाई और 31 जुलाई को पड़ेगा. वहीं अगस्त के महीने में पांचवां सोमवार 7 अगस्त, छठा सोमवार 14 अगस्त, सातवां सोमवार 21 अगस्त को तो वहीं 28 अगस्त को आखिरी व आठवां सोमवार पड़ने जा रहा है.