नई दिल्ली: अफगान तालिबान के एक बड़े नेता ने पाकिस्तान को शर्मशार कर दिया. दरअसल उसने 1971 में भारत- पाक युद्ध में आत्मसमर्पण की तस्वीर शेयर कर दी और लिखा कि हमला किया तो वैसा ही हाल होगा. तालिबान के बड़े नेता अहमद यासिर ने तालिबान पर हमला करने के खिलाफ पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए ट्वीट किया, 'पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री! बहुत बढ़िया सर! अफगानिस्तान...सीरिया, पाकिस्तान या तुर्की नहीं है.
यह अफगानिस्तान है. यहां बड़ी-बड़ी हुकूमतों की कब्रगाहें हैं. हम पर सैन्य हमले के बारे में मत सोचिए, अन्यथा भारत के साथ शर्मनाक सैन्य समझौते जैसी स्थिति होगी. विशेष रूप से, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण था, जब पाकिस्तानी सेना के 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने अपने हथियार डाल दिए - एक नए राष्ट्र बांग्लादेश को मुक्त और जन्म दिया.
1971 का भारत-पाक युद्ध पाकिस्तान की ओर से शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय वायु सेना (IAF) के ठिकानों पर पूर्व-खाली हमले हुए. इन अकारण हमलों का त्वरित जवाब भारतीय रक्षा बलों द्वारा पश्चिमी और पूर्वी मोर्चों पर, भूमि, समुद्र और वायु माध्यमों से दिया गया.