नई दिल्ली :संसद के मानसून सत्र का आज 12वां दिन है. राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सांसदों की नारेबाजी जारी रही. सरकार के खिलाफ आंदोलित राज्य सभा सदस्य वेल में तख्तियों के साथ घुस कर हंगामा करते रहे. जिसके बाद कार्यवाही को कल 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.
पेगासस और अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियों के नेता आज मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस में बैठक करेंगे. इस पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, राहुल गांधी गरीबों की समस्याओं के लिए प्रतिबद्ध हैं. वह सभी राजनीतिक दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने विपक्षी दलों से अनुरोध किया कि वे हमारी स्वतंत्रता, संविधान और लोकतंत्र के हित में क्षेत्रीय राजनीति को भूल जाएं. हम पेगासस और अन्य मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं.
विपक्ष द्वारा संसद में व्यवधान पर पीएम के बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, आपका (पीएम) क्या नैतिक अधिकार है कि आप यह कहें कि विपक्ष संसद को परेशान कर रहा है. जब वे (कांग्रेस) सत्ता में थे, लगभग दो सत्र नहीं हुए, उनके बड़े नेताओं ने कहा था कि व्यवधान लोकतंत्र की रक्षा करता है.
वहीं, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया.
बता दें कि सरकार आज उच्च सदन में पांच विधेयक पेश करेगी. ये विधेयक सीमित देयता भागीदारी (संशोधन) विधेयक, 2021, जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (संशोधन) विधेयक, 2021, संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2021, भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण संशोधन) विधेयक, 2021, सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021 हैं.