हैदराबाद :तेलंगाना विधानसभा में आज शुरू हो रहे मानसून सत्र में कानून-व्यवस्था के अलावा कृषि और पानी समेत कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा होने की संभावना है. विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) कल सत्र की अवधि और एजेंडा को अंतिम रूप देगी. विधानसभा के मानसून सत्र में धान की खेती और खरीद पर चर्चा होने की संभावना है.
हाल में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों ने सुझाव दिया कि केंद्र द्वारा कथित तौर पर उबले हुए चावल खरीदने में असमर्थता व्यक्त करने के मद्देनजर, अगले गर्मी के मौसम से राज्य में (बड़े पैमाने पर) धान की खेती करना हित में नहीं होगा. राज्य सरकार ने हाल में दलितों के कल्याण के लिए पायलट परियोजना के तहत 'दलित बंधु' योजना शुरू की है, जिसमें ₹10 लाख की राशि प्रदान करने का प्रावधान है. कुछ तबकों द्वारा मांग की गई है कि इसका लाभ पिछड़े वर्गों को भी दिया जाए.?
आपको बता दें कि हाल में राजधानी हैदराबाद में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के मद्देनजर विधानसभा के सत्र में कानून-व्यवस्था पर चर्चा होने की भी उम्मीद है. नदी जल बंटवारे को लेकर पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के साथ अंतरराज्यीय विवाद पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.