नई दिल्ली : संसद के मॉनसून सत्र के जुलाई के तीसरे हफ्ते में शुरू होने और अगस्त के दूसरे हफ्ते तक चलने की संभावना है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने हालांकि कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला अभी किया जाना बाकी है.
संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से हो सकता है शुरू
संसद का मॉनसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू होगा. यह अगस्त के दूसरे सप्ताह तक चलेगा. 18 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होना है. सूत्रों के अनुसार इसी दिन सत्र की शुरुआत होगी.
लोकसभा
सूत्रों ने कहा कि सत्र 18 जुलाई से शुरू हो सकता है और 12 अगस्त को यह समाप्त हो सकता है. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को ही है. संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति विभिन्न सत्रों के लिए तारीखों की सिफारिश करती है.