रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज विधायकों के वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी करने की मंजूरी मिल गई (Salary and Allowances Amendment Bill 2022) है. विधायकों को पहले 95 हजार प्रतिमाह विधायकों को वेतन मिलता (Monsoon session of Chhattisgarh Vidhan Sabha) था. अब उसमें बढ़ोतरी कर दी गई है. अब विधायकों को 1.60 हजार प्रतिमाह मिलेगा. विधायकों के चिकित्सा और टेलीफोन भत्ते में 5-5 हजार की वृद्धि की गई है. निर्वाचन क्षेत्र के भत्ते में भी 25-25 हजार रुपए की बढ़ोतरी की (Wage hike bill passed in vidhansabha) गई है.
बघेल कैबिनेट में वेतन वृद्धि पर हुआ था फैसला: कुछ दिन पहले ही भूपेश कैबिनेट की बैठक में विधायकों के वेतन बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया था. उसके बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन इस विधेयक को सदन में पेश किया गया, जहां वेतन वृद्धि विधेयक को पारित कर दिया गया.