दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ विधानसभा में वेतन संशोधन विधेयक पास, जानिए सीएम और विधायकों की सैलरी ! - छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में वेतन संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से (Monsoon session of Chhattisgarh Legislative) पास हो गया है. सीएम से लेकर विधायक तक की सैलरी बढ़ी (salary revision bill passed unanimously) है. एक नजर में समझिए की माननीयों की सैलरी कितनी (Salary of CM and MLA increased) हुई है

Monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly
वेतन संशोधन विधेयक पास

By

Published : Jul 26, 2022, 7:23 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है. इस सत्र में विधानसभा में वेतन वृद्धि पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की सहमति दिखाई (Monsoon session of Chhattisgarh Legislative) दी. विधानसभा में पक्ष विपक्ष की सहमति से वेतन भत्ते से संबंधित चार संशोधन विधेयक पास (salary revision bill passed unanimously) हुए. इसके साथ ही अब मुख्यमंत्री के साथ-साथ मंत्री, संसदीय सचिव, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और विधायकों का वेतन बढ़ गया (Salary of CM and MLA increased) है.

वेतन संशोधन विधेयक पास होने के बाद किसका वेतन कितना बढ़ा ?

पद वेतन वृद्धि की राशि, रुपये में
मुख्यमंत्री 1,35,000 से बढ़कर 2,05000
मंत्री 1,30,000 से बढ़कर 1,90,000
संसदीय सचिव 1,21,000 से बढ़कर 1,75,000
विधानसभा अध्यक्ष 1,32,000 से बढ़कर 1,95,000
विधानसभा उपाध्यक्ष 1,28,000 से बढ़कर 1,80,000
नेता प्रतिपक्ष 1,30,000 से बढ़कर 1,90,000
विधायक 95000 से बढ़कर 1,60,000 तक

Bhupesh Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के विधायकों का बढ़ेगा वेतन, ट्रांसफर से हटेगा बैन

ये संशोधन विधेयक हुए पास: वेतन संशोधन विधेयक के साथ सदन में चार संशोधन विधेयक पास हुए हैं. उनमें मुख्य रूप से ये बिल शामिल हैं.

  1. छत्तीसगढ़ अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष (वेतन तथा भत्ता ) (संशोधन ) विधेयक 2022 सर्वसम्मति से पारित
  2. छत्तीसगढ़ विधान मंडल नेता प्रतिपक्ष (वेतन तथा भत्ता ) (संशोधन ) विधेयक 2022 सर्वसम्मति से पारित
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन (संशोधन ) विधेयक 2022 सर्वसम्मति से पारित
  4. छत्तीसगढ़ मंत्री (वेतन तथा भत्ता) (संशोधन) विधेयक 2022 सर्वसम्मति से पारित

ABOUT THE AUTHOR

...view details