दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch: मणिपुर घटना पर पीएम मोदी बोले-मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा है, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी - मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया

मणिपुर में हिंसा लगातार जारी है. ताजा घटनाक्रम को लेकर सभी विपक्षी दल सरकार से जवाब मांग रहे हैं. इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

PM Modi on Manipur incident
मणिपुर घटना पर पीएम मोदी

By

Published : Jul 20, 2023, 11:35 AM IST

Updated : Jul 20, 2023, 12:03 PM IST

मणिपुर घटना पर पीएम मोदी

नई दिल्ली : पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा का दौर थम नहीं रहा है. हर दिन तमाम घटनाएं सामने आ रही हैं. बुधवार को कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो वायरल हुआ. इस घटना ने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया है. इस घटना पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. वहीं, मानसून सत्र 2023 के शुरू होने से पहले उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जो हुआ है उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता.

पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की बेटियों के साथ यह हृदय विदारक घटना शर्मसार करने वाली है. पीएम ने कहा कि इस घटना के दोषियों को कभी भी माफी नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना पर मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह घटना किसी भी समाज के लिए शर्मसार करने वाली है. पाप करने वाले, गुनाह करने वाले किसी भी जगह के हों, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हुई है.

मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे. मणिपुर की घटना के चलते देश की करीब 140 करोड़ जनता को शर्मिंदा होना पड़ रहा है.

सभी राज्य के सीएम से की अपील
पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के सभी राज्यों के सीएम से आग्रह करता हूं कि वे राज्य में कानून-व्यवस्ठा को कड़ा करें. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी. घटना चाहे किसी भी राज्य की हो, मैं देश की जनता को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें :मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने का दो महीने पुराना वीडियो वायरल, एक गिरफ्तारी के बाद सीएम बोले- पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

Last Updated : Jul 20, 2023, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details