दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Monsoon Session 2023 : संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से

संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा. संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इसकी जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 1, 2023, 1:43 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शनिवार को मानसून सत्र 2023 की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सत्र 11 अगस्त तक चलने वाला है. जोशी ने आज ट्वीट किया, 'संसद का मानसून सत्र 2023 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा. सभी दलों से मानसून सत्र के दौरान विधायी व्यवसाय और अन्य विषयों पर सार्थक चर्चा में योगदान देने का आग्रह करता हूं.' जोशी ने कहा कि 23 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैं सभी दलों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य कार्यों में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया. उम्मीद है कि सरकार के पास सत्र के लिए महत्वपूर्ण विधायी एजेंडा होगा. विपक्षी दल भी कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए कमर कस लीे है. कांग्रेस की मुख्य मांग अडाणी मुद्दे को लेकर रहेगी. इस मामले में जेपीसीसी जांच की मांग को लेकर पार्टी भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. बता दें कि कांग्रेस ने संसद के पिछले बजट सत्र के दौरान समान विचारधारा वाले 19 दलों का नेतृत्व किया था और इसी मुद्दे पर सरकार को घेरने में सफल रही थी. हालांकि, राहुल गांधी ने बाद में इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला था लेकिन उनके भाषण को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया गया था.

पढ़ें :Monsoon Session : मानसून सत्र में भी उठेगा अडाणी मुद्दा, कांग्रेस ने की पूरी तैयारी

वहीं, कांग्रेस ने बाद में आरोप लगाया था कि राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को लेकर कठिन सवाल पूछने की वजह से सूरत की एक अदालत ने 2019 के पीएम के उपनाम मोदी से संबंधित आपराधिक मामले में उन्हें दोषी ठहराते हुए दो साल की जेल की सजा सुनाई थी. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया था कि जिस तेजी से 23 मार्च को फैसला आया और राहुल को 24 मार्च को लोकसभा से अयोग्य घोषित किया गया, वह भाजपा की बदले की राजनीति को दर्शाता है.

(एएनआई)

Last Updated : Jul 1, 2023, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details