नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र 2023 में दो दिन से अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है. केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया है. आज बहस का तीसरा दिन है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज अविश्वास प्रस्ताव की बहस में शामिल होंगे और शाम 4 बजे जवाब देंगे. सदन स्थगित होने से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री ने इसकी पुष्टि की. दो दिन पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस बहस की शुरुआत की थी.
वहीं, बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला. इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया. विपक्ष ने 26 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया था.
हालांकि, अविश्वास प्रस्ताव से मोदी सरकार पर कोई संकट नहीं आयेगा. क्योंकि उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगियों के पास लोकसभा में बहुमत है. बता दें कि कोई भी लोकसभा सांसद, जिसके पास 50 सहयोगियों का समर्थन है, किसी भी समय मंत्रिपरिषद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर सकता है. एक बार प्रस्ताव पेश होने के बाद उसकी चर्चा की जायेगी. प्रस्ताव का समर्थन करने वाले सांसद सरकार की कमियों को उजागर करते हैं और सत्ता पक्ष के सांसद उठाए गए मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते हैं. अंततः मतदान होता है और यदि प्रस्ताव सफल होता है, तो सरकार गिर जाती है.