नई दिल्ली:केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर सजग है और देश में सड़कों की गुणवत्ता में सुधार के बाद सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने के संबंध में सड़क सुरक्षा ऑडिट कराके उपाय निकाले जाएंगे. गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि सड़क गुणवत्ता में सुधार के बाद तेज रफ्तार वाहनों के साथ दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और इस संबंध में सड़क सुरक्षा का ऑडिट किया जा रहा है.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य निशिकांत दुबे के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, 'देश में हर सड़क का ऑडिट करके और जनता के सहयोग से उपाय निकालेंगे.' गडकरी ने राजमार्गों पर जानवरों के चले आने से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर भी राज्य सरकारों को सलाह देने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश के अनेक राज्यों में अच्छे राजमार्ग बने हैं जिन पर रात को किसान अपने जानवरों को छोड़ देते हैं. उन्होंने कहा कि जानवर रास्ते के बीच में आ जाते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएं होती हैं.