दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Monsoon Session 2023: हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित - संसद मणिपुर घटना पर हंगामा

Monsoon Session 2023 live updates
मानसून सत्र 2023 लाइव अपडेट

By

Published : Jul 31, 2023, 7:02 AM IST

Updated : Jul 31, 2023, 3:33 PM IST

15:28 July 31

हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही कल (मंगलवार) तक के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा में आज दिल्ली सेवा बिल पेश नहीं हो पाया है.

14:12 July 31

हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, लोकसभा में कार्यवाही जारी

विपक्षी दलों के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

14:02 July 31

दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू.

12:26 July 31

हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही भी दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

12:13 July 31

राज्यसभा की कार्यवाही जारी, लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. हंगामे के चलते कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित है.

11:17 July 31

मणिपुर मुद्दे पर हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

मणिपुर मुद्दे पर हंगामे के चलते लोकसभा 2 बजे तक के लिए और राज्य सभा 12 बजे तक के लिए स्थगित. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'अगर आपको याद हो तो 2018 में वे यह जानते हुए भी अविश्वास प्रस्ताव लाए थे कि बीजेपी और एनडीए के पास संख्या है. स्पीकर जब चाहें, इस पर चर्चा करा सकते हैं. हम हैं" तैयार हैं. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा सांसद चर्चा में हिस्सा लें. विपक्ष का असली चेहरा देश के सामने आए.'

11:14 July 31

मणिपुर मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

मणिपुर मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

11:06 July 31

दोनों सदनों कार्यवाही की शुरू, मणिपुर मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा

दोनों सदनों कार्यवाही की शुरू, मणिपुर मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा. राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा, 'हम चाहते हैं कि आज दोपहर 2 बजे संसद में मणिपुर पर चर्चा हो. वे (विपक्ष) सदस्यों को दी गई स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है. लेकिन वे (विपक्ष) पहले ही सदन के 9 महत्वपूर्ण दिन खराब कर चुके हैं.'

11:01 July 31

अविश्वास प्रस्ताव 10 कार्य दिवसों के भीतर लाया जाएगा: प्रह्लाद जोशी

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'हम आपको सूचित करेंगे कि इसे (दिल्ली अध्यादेश विधेयक) कब पेश किया जाएगा. आज की कार्यसूची में इसका उल्लेख नहीं है. अविश्वास प्रस्ताव 10 कार्य दिवसों के भीतर लाया जाएगा.'

10:29 July 31

विपक्ष मणिपुर मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहा है: मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

दिल्ली अध्यादेश विधेयक पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'केवल आज कामकाज की सूची में उल्लिखित लोगों को ही संसद में पेश किया जाएगा. जब अध्यादेश विधेयक सूची में होगा तो हम इसकी सूचना देंगे.' उन्होंने यह भी कहा, 'हम पहले दिन से उनकी (विपक्ष) मांग पूछ रहे हैं, वे मणिपुर पर चर्चा चाहते थे और जब हम इस पर सहमत हुए, तो अब उन्होंने अपनी मांग बदल दी है और चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर बोलें. वे कोशिश कर रहे हैं इस मुद्दे का राजनीतिकरण करें. वे अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं, जब भी अध्यक्ष निर्णय लेंगे हम उस पर चर्चा करेंगे.'

10:21 July 31

हिंसा ग्रस्त मणिपुर के राहत शिविरों में भोजन, स्नानघर और शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं: सांसद फूलोदेवी

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा, 'राहत शिविरों में भोजन, स्नानघर और शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं है. लोग बच्चों के लिए दवाएँ खरीदने में असमर्थ हैं क्योंकि उनके घर जला दिए गए हैं, इसलिए उनके पास कुछ भी नहीं है.'

10:11 July 31

हमारी मांग सिर्फ इतनी है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो: कांग्रेस नेता अधीर रंजन

मणिपुर मुद्दे पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'हमारी मांग सिर्फ इतनी है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो. मणिपुर में स्थिति बहुत गंभीर है. देश को बचाना है. बीजेपी और उसके गठबंधन को भी मणिपुर का दौरा करना चाहिए, उन्हें भी वहां जाना चाहिए. सभी को मणिपुर की स्थिति का विश्लेषण करने की जरूरत है.'

10:03 July 31

सदन के पटल की रणनीति पर चर्चा के लिए I.N.D.I.A. की बैठक शुरू

सदन के पटल की रणनीति पर चर्चा करने के लिए विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया की बैठक संसद भवन के कमरा नंबर 53 में शुरू हो गई है. मणिपुर से लौटे सांसद आज सदन को वहां की समस्या से अवगत कराएंगे. बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए.

09:51 July 31

दिल्ली अध्यादेश अलोकतांत्रिक है: APP सांसद राघव चड्ढा

दिल्ली अध्यादेश बिल पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा,'आज संसद में पेश किया जाने वाला यह अध्यादेश अलोकतांत्रिक है. यह न सिर्फ देश के संविधान के खिलाफ है, बल्कि दिल्ली के 1.2 करोड़ लोगों के भी खिलाफ है. बीजेपी समझ गई है कि दिल्ली में उनका अस्तित्व खत्म हो गया है. हाईकमान ने दिल्ली सरकार को बर्बाद करने के लिए यह फैसला लिया है.'

09:46 July 31

APP ने अपने सांसदों को 4 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया

आम आदमी पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 31 जुलाई से 4 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.

09:44 July 31

मणिपुर से आ रही जानकारी दिल दहला देने वाली: कांग्रेस सांसद

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, 'मैं उन सांसदों की सराहना करता हूं जो I.N.D.I.A गठबंधन के हिस्से के रूप में मणिपुर गए और वहां के लोगों के घावों पर मरहम लगाने की कोशिश की. मणिपुर से आ रही जानकारी दिल दहला देने वाली है.'

08:08 July 31

जैविक विविधता अधिनियम 2002 में संशोधन करने के लिए बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव जैविक विविधता अधिनियम, 2002 में संशोधन करने के लिए आज राज्यसभा में जैविक विविधता (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे. यह विधेयक पहले लोकसभा द्वारा पारित किया गया था.

08:05 July 31

राज्यसभा में प्रेस और पत्रिकाओं का पंजीकरण विधेयक, 2023 पेश किया जाएगा

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज राज्यसभा में प्रेस और पत्रिकाओं का पंजीकरण विधेयक, 2023 पेश करेंगे. इस बिल में प्रेस, पत्रिकाओं के पंजीकरण और उससे जुड़े या उसके प्रासंगिक मामलों का प्रावधान किया जाएगा.

06:10 July 31

राज्यसभा में पेश किया जाएगा अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक 2023

नई दिल्ली:संसद का मानसून सत्र 2023 आज सोमवार को दो दिनों की छुट्टी के बाद फिर से शुरू होने जा रहा है. इस बार अब तक का सत्र हंगामेदार रहा है. आज भी मणिपुर मुद्दे को लेकर दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं क्योंकि विपक्षी दलों के गठबंधन (I.N.D.I.A.) में शामिल 16 दलों के 21 सांसद मणिपुर का दौरा कर लौट आए हैं. वह आज सदन को वहां की समस्याओं से अवगत कराएंगे. वहीं, आज राज्यसभा में अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश किया जाएगा.

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज राज्यसभा में अधिवक्ता अधिनियम, 1961 में संशोधन के लिए अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे. इसके साथ ही चर्चा है कि गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली सेवा बिल को लोकसभा में पेश करेंगे. इस बिल के नाम में बदलाव किया गया है. इसका नाम दिल्ली संशोधन बिल 2023 कर दिया गया. इस बिल पर चर्चा के लिए लोकसभा में सर्कुलेट कर दिया गया है.

वहीं, दूसरी ओर से आम आदमी पार्टी (APP) इसका विरोध कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने भी इस मुद्दे पर आप का साथ देने का भरोसा दिया है. इसी मुद्दे को लेकर आप और कांग्रेस के बीच गतिरोध था लेकिन बाद में कांग्रेस की ओर से संसद में इस बिल का विरोध करने की बात कही गई. ऐसे में इस आज बिल के पेश होने पर हंगामा होने के आसार है. वहीं, मणिपुर मुद्दे को लेकर सदन की कार्यवाही के पहले दिन से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है.

Last Updated : Jul 31, 2023, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details