लोकसभा ने खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2023 ध्वनि मत से पारित कर दिया. 'द नेशनल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कमीशन बिल, 2023' और 'द नेशनल डेंटल कमीशन बिल, 2023' भी लोकसभा में पारित हो गए.
Monsoon Session 2023: संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित - लोकसभा में हंगामा
12:39 July 28
लोकसभा सोमवार 31 जुलाई तक के लिए स्थगित.
12:37 July 28
11:37 July 28
राज्यसभा का कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
मणिपुर की स्थिति पर सदन में नारेबाजी के बीच राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.
11:33 July 28
विपक्ष चाहे तो पाकिस्तान, श्रीलंका और चीन जा सकता है- रवि किशन
I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल के मणिपुर दौरे पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा है कि वे (विपक्ष) जहां चाहें वहां जा सकते हैं, उन्हें पाकिस्तान, श्रीलंका और चीन जाना चाहिए.
11:21 July 28
राज्यसभा और लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. राज्यसभा सांसद मनोज झा, राघव चड्ढा, रंजीत रंजन, सैयद नसीर हुसैन, जेबी माथेर, डॉ. वी शिवदासन और संदीप पाठक ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया.
11:18 July 28
पीएम मोदी के बयान की मांग पर अड़ा विपक्ष
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. मणिपुर वीडियो मुद्दे को लेकर विपक्ष पीएम मोदी से सदन में जवाब देने की मांग पर अड़ा है.
11:08 July 28
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
11:06 July 28
विपक्षी सदस्य सदन शांति से चर्चा में हिस्सा नहीं लेते- प्रह्लाद
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है कि 'वे (विपक्ष) शांति से चर्चा में हिस्सा नहीं लेते और संसद में किसी भी विधेयक को पारित करने में सहयोग नहीं करते. हम उनसे रचनात्मक सुझाव लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन वे अचानक अविश्वास प्रस्ताव ले आए.' जब भी जरूरत होगी हम अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और चूंकि हमारे पास संख्या है, इसलिए हमें कोई समस्या नहीं है. अगर वे चाहते हैं कि (मणिपुर के संबंध में) सच्चाई सामने आए, तो इससे बेहतर कोई मंच नहीं है.
10:42 July 28
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि नियम 198 के तहत हमारे पास अविश्वास प्रस्ताव है. इस नियम के मुताबिक चर्चा (मणिपुर के संबंध में) तुरंत होनी चाहिए, सरकार नहीं चाहती कि सदन के अध्यक्ष उनसे सवाल पूछें. मुझे लगता है वे (सरकार) ऐसा करेंगे और फिर ईडी और सीबीआई को अपने पीछे घसीटेंगे. वे मुद्दों से बचने के लिए बहाने दे रहे हैं.'
10:39 July 28
सदन में मणिपुर पर पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर I.N.D.I.A. गठबंधन के सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
10:34 July 28
नेता प्रतिपक्ष कक्ष में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक
सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक चल रही है.
10:32 July 28
I.N.D.I.A. गुट के एक प्रतिनिधिमंडल के मणिपुर दौरे पर बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा है कि 'हम हमेशा से कहते रहे हैं कि मणिपुर की घटना देश के लिए शर्म की बात है. सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है, इसलिए इस मुद्दे पर राजनीतिकरण करने की कोई जरूरत नहीं है. चर्चा होनी चाहिए.' संसद में किया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए'
09:58 July 28
कांग्रेस को पहले चर्चा करनी चाहिए- बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार
पीएम मोदी पर विपक्ष के हमले के जवाब में बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा है कि मुझे राहुल गांधी के राजनीतिक इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वो अक्सर गलत बयान देते हैं. कांग्रेस संसद में चर्चा नहीं चाहती है. कांग्रेस सिर्फ पीएम मोदी से सवाल करना चाहती है, जबकि उन्हें पहले चर्चा करनी चाहिए, उसके बाद ही पीएम उनके सवालों का जवाब देंगे...'
09:53 July 28
कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर का कहना है, 'हम चाहते थे कि पीएम मणिपुर का दौरा करें, जो वह नहीं कर रहे हैं. I.N.D.I.A गठबंधन ने बैठक में फैसला किया है कि सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल कल मणिपुर जाएगा. आज शाम को उन नेताओं के नाम जारी किए जाएंगे. इस प्रतिनिधिमंडल का मकसद वहां (मणिपुर) के लोगों का दर्द समझना है...'
09:47 July 28
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि लोकसभा अध्यक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार किए जाने के बाद संसद में कोई विधेयक पेश नहीं किया जाता है, लेकिन हम देख रहे हैं कि कई विधेयक संसद में पेश और पारित किए जाते हैं. मैं अध्यक्ष से अपील करता हूं कि कोई विधायी कार्य न करें. अब लोकसभा में होना चाहिए. I.N.D.I.A. का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के लोगों को समर्थन प्रदान करने और उनके साथ एकजुटता से खड़े होने की आशा के साथ मणिपुर का दौरा करेगा.
09:24 July 28
संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है. लोकसभा और राज्यसभा में मणिपुर हिंसा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में बयान को लेकर आज भी हंगामे के आसार हैं. विपक्ष सदन में प्रधानमंत्री के बयान पर अड़ा है. दरअसल, मणिपुर के मुद्दे पर संसद में केंद्र सरकार और विपक्षी दलों के बीच गतिरोध जारी है. गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हुआ था. 26 दलों के विपक्षी गठबंधन ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश कर प्रधानमंत्री से सदन के अंदर मणिपुर की स्थिति पर बोलने की मांग की है. हालांकि, नोटिस स्वीकार कर लिया गया है लेकिन बहस की तारीख पर फैसला अभी लिया जाना बाकी है.
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करने का फैसला किया है. गुरुवार को संसद में विशेष रूप से राज्यसभा में अशांति देखी गई, जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट भी किया. दोनों सदनों में विपक्षी दलों के सांसद हाथों में तख्तियों के साथ प्रदर्शन करते नजर आए. जिससे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ दोनों ने सदस्यों को सदन की मर्यादा की याद दिलाई.
लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसद आज भी इस मांग पर जोर दे सकते हैं कि लोकसभा अध्यक्ष केंद्र के खिलाफ पहले दायर अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए एक तारीख तय करें. विपक्षी गठबंधन की ओर से यह प्रस्ताव पहले कांग्रेस के लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने पेश किया था. गुरुवार को अधिकांश विपक्षी सदस्य मणिपुर पर चर्चा से कथित तौर पर इनकार करने और अविश्वास प्रस्ताव पर बहस को स्थगित करने के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे.
राज्यसभा में गुरुवार को कार्यवाही की शुरुआत से ही शोर-शराबा देखने को मिला. विपक्षी दल के सदस्यों ने नियम 287 के तहत मणिपुर पर चर्चा की मांग को लेकर नारे लगाये. राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने काले कपड़े पहनकर विपक्षी सदस्यों के प्रतीकात्मक विरोध पर कहा, 'जो सदस्य काले कपड़े पहने हुए हैं, वे देश की बढ़ती शक्ति और प्रतिष्ठा को नहीं समझ सकते. उनका भविष्य काला है. 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने गंभीर मामले पर भी राजनीति की जा रही है. यह भारत के सम्मान का मामला है, दुनिया के सामने भारत की उभरती छवि का मामला है.
शोर-शराबे के बीच सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. जब सदन दोबारा शुरू हुआ तो सभापति ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से अपनी टिप्पणी देने के लिए कहा. हालांकि, ट्रेजरी बेंच के सदस्यों ने विपक्षी सांसदों द्वारा पहने गए काले कपड़ों को लेकर नारे लगाए. सत्ता पक्ष की ओर से अपने ऊपर हो रहे विरोध पर आपत्ति जताते हुए खड़गे ने कहा, 'सरकार खुद ही बाधा डाल रही है.' हंगामे के बीच सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.