लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को उनके द्वारा प्रयोग किये गए कथित अपशब्दों के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा गया. ये प्रस्ताव विशेषाधिकार समिति के पास भेजा गया है.
Monsoon Session 2023: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरा, अधीर रंजन सस्पेंड - अमित शाह राहुल गांधी
19:25 August 10
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरा, अधीर रंजन सस्पेंड
18:46 August 10
मणिपुर वासियों के साथ है सरकार : पीएम मोदी
मणिपुर की हिंसा पर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मणिपुर में अदालत का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ. महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है. जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा. मैं मणिपुर वासियों से कहना चाहता हूं कि सरकार उनके साथ है...ये सदन उनके साथ है."
18:29 August 10
सदन में चर्चा के दौरान विपक्ष का वॉकआउट
लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन के दौरान विपक्ष ने वॉकआउट किया. विपक्षी सांसदों के वॉकआउट करने पर पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों का यही काम है. अपशब्द बोलो और भाग जाओ. असत्य बोलो और भाग जाओ. विपक्ष में सुनने का धैर्य नहीं है.
17:58 August 10
देश की जनता को कांग्रेस पर अविश्वास : पीएम मोदी
आज दुनिया में भारत के लिए कोई अपशब्द बोलता है, विपक्ष उन्हें तुरंत पकड़ लेते हैं. ऐसी चुंबकीस शक्ति है इनके पास. इन्हें भारत के नहीं बल्कि विदेशी वैक्सीन पर भरोसा...ये उनकी सोच है. देश के कोटि-कोटि जनता ने भारत के वैक्सीन पर भरोसा जताया. लेकिन उन्हें (विपक्ष) भारत के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है. लेकिन भारत के लोगों में कांग्रेस पर अविश्वास है. कांग्रेस अपने घमंड से इतनी चूर है, उसे जमीन तक दिखाई नहीं देती है."
17:42 August 10
विपक्ष जिसका बुरा चाहतें हैं, उसका भला हो जाता है : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "विपक्ष के लोगों को एक रहस्य वरदान मिला हुआ है कि जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा." ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने खड़ा है. 20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ पर भला ही हो गया. दूसरा उद्धाहरण एचएएल है जो सफलता की बुलंदियां छू रहा है. तीसरा उद्धाहरण एलआईसी है."
17:38 August 10
विपक्ष की गालियां, अपशब्दों को मैं टॉनिक बना देता हूं : पीएम मोदी
"पिछले तीन दिन से विपक्ष ने जितने अपशब्दों का उपयोग कर सकते थे...कर दिया. उन्होंने अपने मन का गुमार निकाल लिया. मुझे दिन रात कोसते होंगे. उनके लिए सबसे प्रिय नारा...मोदी तेरी कब्र खुदेगी. ये इनकी पसंदीदा नारा है. लेकिन मेरे लिए इनका ये गालियां...अपशब्दों..इसका भी टॉनिक बना देता हूं."
17:22 August 10
विपक्ष पर पीएम ने साधा निशाना, बोले- '...गुड़ का गोबर करने में माहिर'
'गुड़ का गोबर कैसे करना है...', अधीर पर मोदी का वार
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "जिनके बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वो हमसे हमारा हिसाब मांग रहे हैं." उन्होंने कहा, "सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता का बोलने की सूची में नाम ही नहीं था. अमित शाह के कहने पर अधीर (रंजन) बाबू को बोलने का मौका दिया गया, लेकिन गुड़ का गोबर कैसे करना है, इसमें वे माहिर हैं."
17:12 August 10
विपक्ष को पीएम मोदी ने घेरा, कहा- विपक्ष को देश की नहीं बल्कि दल की चिंता
पीएम मोदी ने सदन में पारित विधेयकों को गिनाते हुए कहा, "बीते दिनों इस सदन में कई विधेयक पारित किये गए जो हमारे मछुआरों के लिए थे, जिसका लाभ केरल और उनके सांसदों को होता, उनसे उम्मीद थी कि वे इसमें हिस्सा लेते लेकिन उन्हें मछुआरों की क्या पड़ी है." उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "देश की जनता ने जिस काम के लिए उन्हें भेजा है, उनका भी विश्वासघात किया है. विपक्ष ने अपने आचरण से विश्वास दिला दिया कि देश से पहले दल है. आपको गरीब की भूख की चिंता नहीं, बल्कि सत्ता की भूख आपके सिर में सवार है. आपको देश की नहीं बल्कि अपनी राजनीति की चिंता है."
17:08 August 10
अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी का बयान, विश्वास जताने के लिए जनता का किया आभार
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहे हैं. उन्होंने सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पर बयान दिया. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार के प्रति देश की जनता ने दो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं आभारी हूं."
16:59 August 10
संसद पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंच गए हैं. जहां अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे.
15:32 August 10
सोनिया, राहुल पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए : राज्यवर्धन
बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "मैं 2008 बीजिंग ओलंपिक (चीन में) में था. हमें पता चला कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी हमसे मिलने आ रहे हैं. वे हमसे मिलने नहीं आए, वे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से मिले. उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.
15:21 August 10
विपक्ष पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का हमला
लोकसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि वे (विपक्ष) बोलने को तैयार हैं, लेकिन सुनने को तैयार नहीं हैं. वे देश के लोगों या इस सदन की बात नहीं सुनना चाहते. पीएम ने संसद के बाहर मणिपुर पर एक संवेदनशील बयान दिया लेकिन उन्होंने (विपक्ष) जोर देकर कहा कि पीएम सदन में बयान दें. मुझे 20 साल हो गए हैं, संसद में. ऐसा दृश्य मैंने 2 दशक में नहीं देखा. उन्होंने कहा, देश की जनता से माफी मांगे. ये ना सदन में बात सुनने को तैयार हैं और न जनता की बात सुनने को तैयार हैं.
15:08 August 10
अधीर रंजन के बयान पर सदन में हंगामा
कांग्रेस सासंद अधीर रंजन चौधरी के बयान पर सदन में हंगामा हुआ. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा कि जहां राजा अंधा, वहां द्रौपदी का वस्त्र हरण. उनके इस बयान का अमित शाह ने उठकर विरोध किया. अधीर रंजन ने कहा कि नरेंद्र मोदी नीरव मोदी बनकर चुपचाप चुप्पी साधे बैठे हैं.
15:01 August 10
अविश्वास प्रस्ताव की ताकत पीएम को संसद ले आई : अधीर रंजन
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, "अविश्वास प्रस्ताव की ताकत आज प्रधानमंत्री को संसद में ले आई है. हममें से कोई भी इस अविश्वास प्रस्ताव के बारे में नहीं सोच रहा था. हम सिर्फ मांग कर रहे थे कि पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें. हम किसी बीजेपी सदस्य को संसद में आने की मांग नहीं कर रहे थे, हम सिर्फ अपने पीएम को आने की मांग कर रहे थे."
14:55 August 10
राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही आज दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. अब सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे होगी.
14:53 August 10
राज्यसभा में फार्मेसी (संशोधन) विधेयक, 2023 पारित
राज्यसभा ने फार्मेसी अधिनियम, 1948 में संशोधन के लिए फार्मेसी (संशोधन) विधेयक, 2023 पारित किया. इससे पहले यह विधेयक 7 अगस्त को लोकसभा से पारित हुआ था.
14:48 August 10
लोकसभा में पहुंचे पीएम मोदी, शाम चार बजे देंगे बयान
लोकसभा में पीएम मोदी पहुंच चुके हैं. शाम चार बजे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी बोलंगे.
14:10 August 10
ममता, स्टालिन, अखिलेश और राहुल गांधी डरते नहीं हैं: महुआ मोइत्रा
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए महुआ मोइत्रा ने मणिपुर में प्रशासन को बदलने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सबको चुप कराना चाहती है लेकिन ममता, स्टालिन, अखिलेश और राहुल गांधी डरते नहीं हैं.
14:04 August 10
अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहीं हैं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहीं हैं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा .
13:37 August 10
कुर्सी है तुम्हारा ये जनाजा तो नहीं है, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते... : ओवैसी
हरियाणा और मणिपुर में हुई हिंसा पर बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं एक शायर के शेर के माध्यम से दोनों राज्यों के सीएम से कहना चाहता हूं कि कुर्सी है तुम्हारा ये जनाजा तो नहीं है कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते..
13:34 August 10
अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे हैं AIMIM पार्टी के विधायक असदुद्दीन ओवैसी
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे हैं AIMIM पार्टी के सांसद असदुद्दीन ओवैसी.
13:28 August 10
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुनेंगे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी का भाषण
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी का भाषण सुनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे: भाजपा सूत्र.
13:17 August 10
टमाटर की कीमत पर दिया जवाब
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ कर्नाटक के टमाटर उत्पादक क्षेत्रों से टमाटर की खरीद और एनसीसीएफ, नेफेड जैसी सहकारी समितियों के माध्यम से इनका वितरण किया जा रहा है. बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में 14 जुलाई से शुरू हो चुका है और यह जारी रहेगा. दिल्ली में भी, मोबाइल वैन एनसीसीएफ और नेफेड और केंद्रीय भंडार के आउटलेट के रूप में वितरण कर रही हैं.
13:03 August 10
कांग्रेस, एनसीपी और डीएमके सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया
अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण के दौरान कांग्रेस, एनसीपी और डीएमके सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया.
12:53 August 10
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर किया प्रहार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली में यहां के मोहल्ला क्लीनिक देखने आए थे. उन्होंने आकर कहा कि इनमें कुछ खास नहीं है और हम निराश हैं. यह उनकी लड़ाई का एक उदाहरण है.
12:48 August 10
बैंकों की विफलता का फैलाया हुआ आपका रायता हम साफ कर रहे हैं : वित्त मंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने महसूस किया है कि बैंकिंग क्षेत्र को स्वस्थ रहने की जरूरत है. इसलिए हमने कई कदम उठाए. बैंक राजनीतिक हस्तक्षेप के बिना काम करने में सक्षम हैं, वे पेशेवर ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं. यूपीए के समय में बैंकों की विफलता का फैलाया हुआ आपका रायता हम साफ कर रहे हैं.
12:44 August 10
आप लोगों को सपने दिखाते थे हम उनके सपनों को हकीकत में बदल रहे हैं : वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि परिवर्तन वास्तविक डिलीवरी के माध्यम से आता है, न कि बोले गए शब्दों के माध्यम से. आप लोगों को सपने दिखाते थे हम उनके सपनों को हकीकत में बदल रहे हैं. हम सभी को सशक्त बनाने और किसी के तुष्टिकरण नहीं करने में विश्वास करते हैं.
12:34 August 10
बनेगा, मिलेगा... जैसे शब्द अब उपयोग में नहीं, लोग कह रहे- बन गए, मिल गए, आ गए...
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बनेगा, मिलेगा... जैसे शब्द अब उपयोग में नहीं हैं. आजकल लोग क्या उपयोग कर रहे हैं? बन गए, मिल गए, आ गए... यूपीए के दौरान लोग कहते थे 'बिजली आएगी', अब लोग कहते हैं 'बिजली आ गई'. पहले लोग कहते थे 'गैस कनेक्शन मिलेगा', अब 'गैस कनेक्शन मिल गया'. पहले कहा गया कि एयरपोर्ट 'बनेगा', अब एयरपोर्ट 'बन गया'.
12:30 August 10
वैश्विक अर्थव्यवस्था 2022 में सिर्फ 3 प्रतिशत से अधिक बढ़ी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था 2022 में सिर्फ 3 प्रतिशत से अधिक बढ़ी और विश्व बैंक अब अनुमान लगा रहा है कि 2023 में यह घटकर 2.1 प्रतिशत रह जाएगी.
12:23 August 10
कोविड के बावजूद आज, हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं : वित्त मंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2013 में मॉर्गन स्टेनली ने भारत को दुनिया की पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं की सूची में शामिल किया था. भारत को नाजुक अर्थव्यवस्था घोषित किया गया था. आज उसी मॉर्गन स्टेनली ने भारत को अपग्रेड किया और ऊंची रेटिंग दी है. बस 9 वर्षों में, हमारी सरकार की नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था ऊपर उठी और आर्थिक विकास हुआ. कोविड के बावजूद आज, हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं.
12:15 August 10
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस सुनने के लिए यहां क्लिक करें
लोकसभा में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी बात को प्रमुख आर्थिक मुद्दों पर केंद्रीत रखेंगी. उन्होंने दुनिया की आर्थिक स्थिति के बारे में सदन को जानकारी दी.
12:08 August 10
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेंगे.
11:25 August 10
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
सदन में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
11:02 August 10
उम्मीद है पीएम आज सभी सवालों का जवाब देंगे : प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह पीएम की जिम्मेदारी थी कि वह संसद में आएं और मणिपुर के मुद्दों पर बात करें. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. यही कारण था कि हमें अविश्वास प्रस्ताव पारित करना पड़ा. मुझे उम्मीद है कि आज वह सभी सवालों का जवाब देंगे.
11:02 August 10
असंसदीय भाषण को हटाने में कुछ भी नया नहीं : प्रह्लाद जोशी
बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण के कुछ हिस्सों को हटाए जाने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि एक पुरानी प्रथा रही है अगर कुछ भी असंसदीय कहा जाता है तो उसे हटा दिया जाता है. यह कोई नई बात नहीं है...
10:55 August 10
संसद में 'भारत माता की हत्या' जैसी बातें नहीं कही जानी चाहिए : अर्जुन राम मेघवाल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी को सरकार पर निशाना साधने से पहले स्पीकर और संसद टीवी की भूमिका समझनी चाहिए. राहुल गांधी को बुधवार को उनके भाषण के दौरान कभी टोका नहीं गया. लेकिन संसद में 'भारत माता की हत्या' जैसी बातें नहीं की जाने चाहिए थीं. आप सांसद राघव चड्ढा के बीजेपी पर लगाए गए आरोप पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि यह सदन को बाधित करने की उनकी योजना है ताकि सदन का विधायी कामकाज नहीं हो सके. बीजेपी न तो ऐसा चाहती है और न ही इसमें उसकी कोई भूमिका है.
10:54 August 10
राहुल गांधी के भाषण में नहीं था कुछ भी असंसदीय : अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर कोई शब्द असंसदीय है तो उसे हटाने का प्रावधान है. मुझे नहीं लगता कि राहुल गांधी ने कोई असंसदीय शब्द कहा है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत माता का अपमान हो रहा है. मैं मैंने इस मुद्दे को लोकसभा अध्यक्ष के सामने उठाया है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वह इस मामले पर गौर करेंगे.
10:41 August 10
पीएम मोदी आज अतीत के इंसान न बनें : मनोज झा
राजद के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि हम संसद में पीएम मोदी के बोलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह अविश्वास प्रस्ताव संख्या बल के लिए नहीं लाया गया. हम सभी जानते हैं कि आपके (केंद्र) नंबर हैं. उन्होंने कहा कि इस उपकरण (अविश्वास प्रस्ताव) के माध्यम से, हम कुछ सुन सकते हैं, मणिपुर कुछ सुन सकता है. मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि आज वह अतीत के इंसान न बनें और बुधवार को अमित शाह के भाषण की तरह नेहरू से शुरुआत न करें.
10:37 August 10
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे.
10:36 August 10
I.N.D.I.A पार्टियों के फ्लोर लीडर की बैठक
सदन के पटल पर रणनीति तैयार करने के लिए I.N.D.I.A पार्टियों के फ्लोर लीडर आज सुबह 10 बजे संसद में राज्यसभा के विपक्ष के नेता के चैंबर में बैठक होने वाली है.
10:07 August 10
उम्मीद है कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के सवालों का जवाब देंगे पीएम मोदी : कांग्रेस सांसद
संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब देने पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा कि 20 जुलाई से विपक्षी गठबंधन मांग कर रहा है कि पीएम को संसद में आना चाहिए, मणिपुर के बारे में बोलना चाहिए और वहां के लोगों के साथ शांति और एकजुटता का बयान देना चाहिए. प्रधानमंत्री को संसद में आने में 14 दिन लग गए. हमें उम्मीद है कि वह कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के सवालों का जवाब देंगे.
09:58 August 10
प्रधानमंत्री से मूल मुद्दे पर बात करने की उम्मीद नहीं : सांसद
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन ने पीएम मोदी से संसद में अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देने से पहले कहा कि हम प्रधानमंत्री से ज्यादा उम्मीद नहीं कर रहे हैं क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री के बुधवार को दिये जवाब से यह बहुत स्पष्ट है कि वे विपक्ष द्वारा उठाए गए विशिष्ट प्रश्नों का जवाब नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा से निपटने में केंद्र सरकार बुरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने मूल मुद्दे को नजरअंदाज किया. हम प्रधानमंत्री से भी इसी तरह के जवाब की उम्मीद कर रहे हैं.
09:14 August 10
मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (सेवा की नियुक्ति शर्तें और कार्यकाल) विधेयक, 2023 आज राज्यसभा में होगा पेश
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज राज्यसभा में मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (सेवा की नियुक्ति शर्तें और कार्यकाल) विधेयक, 2023 पेश करेंगे. यह विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति, सेवा की शर्तों और कार्यालय की अवधि और चुनाव आयोग के व्यवसाय के लेन-देन की प्रक्रिया को विनियमित करेगा.
08:40 August 10
फार्मेसी (संशोधन) विधेयक, 2023 आज राज्यसभा में होगा पेश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया फार्मेसी अधिनियम, 1948 में संशोधन के लिए फार्मेसी (संशोधन) विधेयक, 2023 को आज राज्यसभा में विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे. इससे पहले, विधेयक 7 अगस्त को लोकसभा द्वारा पारित किया गया था.
07:21 August 10
Monsoon Session 2023 Live : अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का तीसरा दिन
नई दिल्ली:मानसून सत्र 2023 के दौरान 26 जुलाई को कांग्रेस और विपक्ष के अन्य सांसदों की ओर से लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर तीसरे दिन की चर्चा गुरुवार को होगी. आज पीएम मोदी विपक्ष के सांसदों के उठाये गये सवालों का जवाब देंगे. इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दूसरे दिन बुधवार को राहुल गांधी ने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि आपने मणिपुर में भारत की हत्या कर दी है. उनके जवाब में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया. ईरानी ने कहा कि आप भारत नहीं हैं. कई अन्य विपक्षी सांसदों ने मणिपुर संकट को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला और प्रधानमंत्री से जवाबदेही की मांग की.
बाद में गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने सदन को मणिपुर में हिंसा - अशांति के कारण, हताहतों की संख्या, सरकारी कार्रवाई, शांति वार्ता पर भी जानकारी दी. उन्होंने सरकार गिराने, जातीय हिंसा पर विपक्ष के दावों का भी खंडन किया और 'इंडिया' गठबंधन पर कटाक्ष किया. उनके अनुरोध पर, निचले सदन को दिन भर के लिए स्थगित करने से पहले लोकसभा ने मणिपुर में शांति की अपील करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया.
इस बीच, मणिपुर हिंसा पर विस्तार से चर्चा करने में सरकार की अनिच्छा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसद में अनुपस्थिति के विरोध में विपक्ष ने राज्यसभा से बहिर्गमन किया. सरकार ने बुधवार को संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2023 पारित किया गया. इसके साथ अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन विधेयक, 2023; डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023; और तटीय जलकृषि प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2023 बुधवार को विपक्ष की अनुपस्थिति में राज्यसभा में पेश किया गया.
इससे पहले, सदन की कार्यवाही अपेक्षाकृत शांत तरीके से शुरू होने के बाद दिन के दौरान कई बार स्थगन और विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तुषार गांधी की गिरफ्तारी पर सवाल उठाने के बाद भी हंगामा जारी रहा. सदस्य मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान देने की मांग करते रहे.