नई दिल्ली :संसद के मानसून सत्र में सोमवार को कांग्रेस के चार सांसदों का निलंबन हटाने का प्रस्ताव पारित होने के बाद लोकसभा में गतिरोध समाप्त हुआ. सदन में महंगाई और मूल्य वृद्धि के मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई. केंद्रीय मंत्री व सदन के नेता पीयूष गोयल ने बताया कि राज्यसभा में मंगलवार को महंगाई व मूल्य वृद्धि पर चर्चा होगी.
महंगाई पर वित्त मंत्री ने दिया जवाब
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगाई पर जवाब रखते हुए कहा, "कई सदस्यों ने जो प्वाइंट्स कही हैं, उनमें से कुछ को ध्यान देने के बाद मुझे लगता है कि महंगाई पर डेटा-संचालित चिंताओं के बजाय राजनीतिक कोणों पर अधिक चर्चा की गई. ऐसे में, मैं भी थोड़ा राजनीतिक जवाब देने की कोशिश करूंगी. उन्होंने कहा, "महामारी, दूसरी लहर, ओमाइक्रोन, रूस-यूक्रेन (युद्ध) के अलावा आज भी चीन में सबसे बड़े आपूर्ति घटक लॉकडाउन में हैं. इसके बावजूद हमने मुद्रास्फीति को सात फीसदी या उससे भी कम के भीतर अच्छी तरह से बनाए रखा है. इस पर भी गौर करने की जरूरत है."
बहस के बीच कच्चा बैंगन खाने लगी टीएमसी सांसद
महंगाई के मुद्दे पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद काकोली घोष ने लोकसभा में खड़े-खड़े एक कच्चा बैगन काटकर दिखाया. दरअसल, काकोली घोष महंगाई का विरोध कुछ इस तरह से जता रहीं थीं. उन्होंने कहा, "क्या सरकार चाहती है कि हम कच्ची सब्जियां खाएं", फिर उन्होंने एक बैगन दिखाया. यह बताने के लिए कि उनका मतलब है कि रसोई गैस इतनी महंगी है कि खरीदना मुश्किल हो रहा है.
बहस के बीच कच्चा बैंगन खाने लगी टीएमसी सांसद महंगाई में भी गरीबों को मिल रहा मुफ्त में खाना, पीएम का करें शुक्रिया : निशिकांत दुबे
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान और सिंगापुर को देखें तो हर जगह महंगाई बढ़ रही है और नौकरियां जा रही हैं. ऐसे में अगर गरीबों को दो वक्त का खाना मुफ्त मिल रहा है, तो क्या हमें पीएम का शुक्रिया अदा नहीं करना चाहिए."
लोकसभा में भाजपा सरकार का निशिकांत दुबेपक्ष रखते महंगाई के लिए आठ साल का 'आर्थिक कुप्रबंधन जिम्मेदार : कांग्रेस
देश में महंगाई को लेकर नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि देश में अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति के पीछे इस सरकार के पिछले आठ साल का आर्थिक कुप्रबंधन है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में नियम 193 के अधीन मूल्यवृद्धि पर चर्चा की शुरुआत करते हुए यह बात कही.
लोकसभा में महंगाई पर चर्चा करते सांसद मनीष तिवारी उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों पर कर और जीएसटी से सरकार ने अपना बजट तो पूरा कर लिया होगा और अपना खजाना भी भर लिया होगा लेकिन देश में करोड़ों परिवारों का बजट बिगाड़ दिया और कमरतोड़ महंगाई से गरीबी बढ़ती जा रही है. तिवारी ने कहा कि अर्थव्यवस्था पांच बिंदुओं बचत, निवेश, उत्पादन, खपत और रोजगार पर खड़ी होती है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले आठ वर्ष में इन सभी की स्थिति कमजोर हो गई.
उन्होंने दावा किया कि देश में सबसे अमीर 92 लोगों के पास 55 करोड़ भारतीयों के धन के बराबर संपत्ति है. तिवारी ने कहा, "इसकी शुरुआत 8 नवंबर 2016 को हुई थी जब सरकार ने बिना सोचे-समझे नोटबंदी लागू की थी. सरकार ने आज तक सदन को नहीं बताया कि यह फैसला क्यों लिया गया और देश पर इसका क्या असर पड़ा." उन्होंने कहा कि नोटबंदी से जीडीपी वृद्धिदर घटते-घटते 2021-22 में कम हो गयी.
तिवारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा लेकिन इसका एकमात्र कारण कोविड नहीं है और अर्थव्यवस्था निरंतर गिरती जा रही थी. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद सरकार ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किया जिससे 2,30,000 से अधिक लघु उद्योग बंद हो गये और आज भी उस मार से उबर नहीं पाये हैं.
लोकसभा दोबारा शुरू, सांसदों का निलंबन निरस्त
संसद के मानसून सत्र में आज हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित हुई. दोपहर दो बजे से एक बार फिर से लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई है. सबसे पहले सदन अध्यतक्ष ओम बिरला ने सभी सदस्यों से सदन में तख्तियां नहीं लाने की चेतावनी दी. उन्होने कहा, "मैं सदन के सभी दलों से अनुरोध करूंगा कि तख्तियां घर के अंदर न लाएं. अगर सांसद कभी भी तख्तियां लेकर आए तो मैं न तो सरकार की सुनूंगा और न ही विपक्ष की और निश्चित रूप से कार्रवाई करूंगा. मैं उन्हें आखिरी मौका दे रहा हूं." इसके बाद लोकसभा में सांसदों के निलंबन को हटाने का प्रस्ताव पारित हुआ. सांसदों का निलंबन निरस्त किया गया. लोकसभा में गतिरोध भी खत्म हुआ. मूल्य वृद्धि पर सदन में चर्चा शुरू हुई.
राज्य सभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ' वे (भाजपा) एक 'विपक्ष-मुक्त' संसद चाहते हैं, इसलिए संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की. हम संसद में महंगाई, गुजरात में जहरीली शराब कांड का मुद्दा उठाएंगे.' कांग्रेस के लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने असम में बाढ़ के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने लोकसभा में बेरोजगारी, महंगाई, ईंधन की कीमत और आरआरबी प्रतीक्षा सूची पर शून्यकाल नोटिस दिया.
कांग्रेस सांसद सुरेश कोडिकुन्निल ने झारखंड में भाजपा की सरकार गिराने की कथित कोशिशों पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद डॉ वी शिवदासन ने 'काम की उच्च मांग के बावजूद इस साल मनरेगा के तहत कम काम आवंटन' पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया. आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने लखीमपुर खीरी कांड में एमएसपी, किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने और सजा की मांग को लेकर नियम 267 के तहत निलंबन नोटिस दिया.
आज लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा होगी. बीते कुछ दिनों से विपक्षी दल महंगाई और जीएसटी में वृद्धि को लेकर चर्चा की मांग कर रहे थे. सरकार महंगाई पर बहस के लिए तैयार हो गई है.
TMC ने संसद में महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा के लिए दिया नोटिस:तृणमूल कांग्रेस ने महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के मुद्दे पर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में बहस की मांग की है. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक पर बलात्कार का आरोप लगने के बाद सरकार पर निशाना साधते हुए पार्टी ने यह मांग की. तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद काकोली घोष दस्तीदार और राज्यसभा सांसद डोला सेन तथा मौसम नूर ने हाल में सामने आई खबरों के मद्देनजर ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने की आवश्यकता’ पर चर्चा के लिए एक नोटिस प्रस्तुत किया है.
सूत्रों ने बताया कि गुजरात के ग्रामीण विकास मंत्री एवं भाजपा विधायक अर्जुन सिंह चौहान के खिलाफ महिला द्वारा बलात्कार और अवैध रूप से बंधक बनाने के आरोप लगाए जाने के बाद तृणमूल सांसदों ने चर्चा के लिए नोटिस दिया है. तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को ‘टैग’ करते हुए एक ट्वीट किया, ‘गुजरात के भाजपा विधायक अर्जुन सिंह ने महिला से बलात्कार किया और उसे पांच साल तक कैद रखा. उम्मीद है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को विपक्ष को बोलने का मौका देंगे, ताकि हम प्रधानमंत्री जी से माफी मांगने को कह सकें. कानून के सामने सभी बराबर हैं.