नई दिल्ली :संसद के मानसून सत्र का आज 12वां दिन है. लोक सभा की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. आज भी कार्यवाही शुरू होने के बाद सांसदों की नारेबाजी जारी रही. सरकार के खिलाफ आंदोलित सदस्य वेल में तख्तियों के साथ घुस कर हंगामा करते रहे. जिसके बाद लोकसभा कल 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
मानसून सत्र : विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित - संसद समाचार
संसद के मानसून सत्र का आज 12वां दिन है. आज भी कार्यवाही शुरू होने के बाद सांसदों की नारेबाजी जारी रही. जिसके बाद लोकसभा कल 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
lok sabha
इस दौरान दिवंगत सांसदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखा गया.
इसके पहले टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने 'पेगासस प्रोजेक्ट' मीडिया रिपोर्ट पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
Last Updated : Aug 4, 2021, 3:38 PM IST