दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इन राज्यों में बरसेंगे बदरा, दिल्ली को और करना होगा मानसून का इंतजार - Monsoon reach Delhi June end

दिल्ली को फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. केरल में दो दिन की देरी से पहुंचने के बाद मानसून पूर्वी, मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में सात से 10 दिन पहले ही पहुंच गया. हालांकि, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों, हरियाणा और पंजाब समेत देश के बाकी हिस्सों में मानसून के अगले सात दिनों के दौरान पहुंचने की संभावना नहीं है.

बरसेंगे बदरा
बरसेंगे बदरा

By

Published : Jun 23, 2021, 12:19 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली में जून के अंत तक भी मानसून आने की संभावना नहीं है और तब तक शहर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने बताया कि बुधवार को सुबह राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

आईएमडी ने मंगलवार को बताया कि केरल में दो दिन की देरी से पहुंचने के बाद मानसून पूर्वी, मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में सात से दस दिन पहले ही पहुंच गया. हालांकि, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों, हरियाणा और पंजाब समेत देश के बाकी हिस्सों में मानसून के अगले सात दिनों के दौरान पहुंचने की संभावना नहीं है.

पढ़ें-उत्तराखंड : चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए ऑनलाइन ट्रिप कार्ड अनिवार्य

आईएमडी (IMD) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में 26 जून के आसपास हल्की बारिश का अनुमान है, लेकिन इस क्षेत्र को मानसून की बारिश के लिए और इंतजार करना होगा. मौसम विभाग (weather department) ने पहले अनुमान जताया था कि दिल्ली में निर्धारित कार्यक्रम से 12 दिन पहले 15 जून तक मानसूनी हवाएं चल सकती है. सामान्य तौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंचता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में पहुंचता है.

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पिछले साल 25 जून को दिल्ली में मानसूनी हवाएं चली थीं और 29 जून तक पूरे देश में पहुंच गई थीं. अधिकारी महेश पालावत ने बताया कि दिल्ली में जून के अंत के आसपास ही मानसून की बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा, पश्चिमी हवाएं उत्तर पश्चिम भारत के बाकी के हिस्सों में कुछ दिनों के लिए मानसून को पहुंचने से रोक रही हैं. इनके कम से कम एक हफ्ते तक और रहने की उम्मीद है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details