जबलपुर। मध्यप्रदेश में भले ही मॉनसून देर से आया हो, लेकिन मानसून ने दस्तक देते ही प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में तबाही मचा दी है. हालात यह हैं कि कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात हैं. एक दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. जबलपुर और नरसिंहपुर जिले में जहां नदियां उफान पर है, तो वहीं सिवनी में बाढ़ में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया. बारिश के चलते कई जिलों में ट्रेनों का रूट बदला गया है. दमोह, कटनी और जबलपुर में रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों का रुट परिवर्तित किया गया है.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट: "मौसम वैज्ञानिक शिव नारायण साहू के मुताबिक एमपी में 24 घंटों में नर्मदापुरम, सागर, ग्वालियर, चंबल, रीवा, इंदौर, शहडोल और उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश दर्ज की गई है. जहां सबसे ज्यादा बारिश पन्ना जिले में दर्ज की गई है. पूरे प्रदेश में आने वाले 2 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है". "शिव नारायण साहू ने बताया कि 7 से अधिक संभागों में भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. एमपी के गुना, राजगढ़, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोकनगर, पन्ना, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर और मंदसौर जिलों में भारी बारिश से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले 2 दिनों तक अधिकांश जिलों में भारी बारिश और कई जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही राजस्थान से लगे सीमावर्ती जिलों में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है".
बारिश के चलते कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित:कटनी-बीना रूट पर सलैया स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की मिट्टी बह जाने की वजह से दो रेलगाड़ियों का रूट परिवर्तित किया गया है और 6 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं दूसरी ओर जबलपुर इटारसी के बीच में नरसिंहपुर के पास ट्रैक के पास की मिट्टी बहने की वजह से 4 रेलगाड़ियों को जबलपुर-छिंदवाड़ा रूट पर चलाया जा रहा है. जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों ने सूचना दी है कि नरसिंहपुर और करेली के बीच में बारू रेवा नदी के पुल के पास रेलवे ट्रैक के पास की मिट्टी धसने से अभी भी यह ट्रैक रेल परिवहन के लिए तैयार नहीं हो पाया है, इसलिए कुछ गाड़ियों का रूट परिवर्तित किया गया है. इस बार रेलवे ने ट्रेनों को डायवर्ट करने के लिए जबलपुर गोंदिया लाइन के छिंदवाड़ा रूट का इस्तेमाल किया है.
इन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन नहीं:
- 29 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट भुसावल-इटारसी-जबलपुर के बजाय भुसावल- चंदूर बाजार - नारखेर-अमला-छिंदवाड़ा- नैनपुर - कछपुरा - जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
- 28 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12741 वास्को डी गामा - पटना एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट भुसावल-इटारसी-जबलपुर के बजाय भुसावल-चंदूर बाजार-नारखेर-अमला-छिंदवाड़ा-नैनपुर-कछपुरा-जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
- 29 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - गोरखपुर एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट भुसावल-इटारसी -जबलपुर के बजाय भुसावल - चंदूर बाजार - नारखेर - अमला - छिंदवाड़ा - नैनपुर - कछपुरा - जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
- 29 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद - दानापुर एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट नागपूर - इटारसी - जबलपुर के बजाय बल्लरसाह - गोंदिया - बालाघाट - नैनपुर - कछपुरा - जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
- सलैया ट्रैक की मिट्टी बही: इटारसी कटनी के बाद कटनी बीना ट्रैक पर भी सलैया स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के पास की मिट्टी बह गई. यहां भी कोई हादसा ना हो इसलिए कई ट्रेनों को परिवर्तित रूट से चलाया जा रहा है और कुछ को रद्द किया गया है.