तिरुवनंतपुरम : दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (South-west Mansoon) के केरल पहुंचने के साथ ही बृहस्पतिवार को राज्य के कई क्षेत्रों के अलावा लक्षद्वीप के अधिकतर इलाकों में भी बारिश हुई.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार से शनिवार तक केरल के कुछ इलाकों में सात से 11 सेंटीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है. इस बार मॉनसून (Mansoon) दो दिन की देरी से पहुंचा है. आमतौर पर 4 महीने तक चलने वाले बारिश के मौसम की शुरुआत केरल में एक जून से होती है.
IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र (Mrutyunjay Mahapatra) ने कहा कि केरल के दक्षिणी हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मॉनसून की औपचारिक शुरुआत के लिए आवश्यक मानदंड के बारे में जानकारी देते हुए IMD ने बताया कि बारिश दर्ज करने वाले 14 वर्षा निगरानी केन्द्रों में से 60 प्रतिशत से अधिक केन्द्रों ने पिछले दो दिन के दौरान 2.5 मिलीमीटर अथवा उससे अधिक वर्षा दर्ज की है.
पढ़ेंःकच्चे माल की आपूर्ति को लेकर अमेरिकी कंपनियों के संपर्क में प्रशासन : विदेश मंत्रालय
IMD की ओर से जारी बयान के मुताबिक अगले 2 दिन के भीतर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दक्षिण अरब सागर (South Arabian Sea) के शेष हिस्सों, मध्य अरब सागर (Central Arabian Sea) के कुछ हिस्सों, केरल के शेष हिस्सों और लक्षद्वीप, तमिलनाडु तथा पुडुचेरी के कुछ अन्य हिस्सों, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों और रायलसीमा (Rayalaseema) के अलावा दक्षिण तथा मध्य बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) के कुछ और हिस्सों में पहुंचने का अनुमान है.