दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मथुरा में बंदरों ने युवक पर किया हमला, छत से गिरकर मौत - मथुरा मांट थाना क्षेत्र में बंदरों का आतंक

मथुरा में रविवार को बंदरों के झुंड ने युवक पर हमला बोल दिया. इससे युवक छत से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. मथुरा में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं. कई लोगों की जान जा चुकी है तो कई घायल भी हो चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 14, 2022, 1:12 PM IST

मथुरा: मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांट मूला गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक के ऊपर बंदरों ने हमला कर दिया. इसके चलते युवक छत से नीचे गिर गया और उपचार के लिए ले जाते वक्त युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. युवक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया.

जानकारी देता मृतक युवक का भाई.

दरअसल, जनपद में बंदरों का आतंक इस कदर है कि बंदरों के भय के चलते बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे बिना हाथ में लाठी डंडा लिए नहीं निकल सकते. बंदर कभी भी कहीं भी लोगों पर हमला कर उन्हें चोटिल कर देते हैं. वहीं, लोगों का सामान छीनकर भाग जाते हैं. बंदरों का आतंक इस कदर है कि अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ताजा मामला जनपद के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांट मूला गांव का है.

यह भी पढ़ें:काशी विश्वनाथ धाम में पकड़े गए 3 संदिग्ध, खुफिया विभाग कर रहा पूछताछ

मूला गांव का रहने वाला 32 वर्षीय मानव उर्फ मानवेंद्र के घर में अचानक से बंदरों की एक टोली घुस गई. घर से चप्पल उठाकर छत पर ले गई. बंदरों से चप्पल छुड़ाने के लिए मानव हाथ में लाठी लेकर छत पर चढ़ गया. इसी दौरान बंदरों के झुंड ने मानव पर हमला बोल दिया और पैर फिसल जाने के कारण मानव छत से नीचे गिर गया. परिजन आनन-फानन में मानव को अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतक युवक की पत्नी नीतू ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की. इस पर पुलिस ने तहरीर लेकर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details