सूर्यापेट: सूर्यापेट जिले के आत्मकुर (एस) मंडल के ओल्ड सूर्यापेट गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना हुई. बंदरों के एक समूह ने एक असहाय बूढ़ी औरत पर हमला कर दिया. घटना के समय वह घर पर अकेली थी. दुर्भाग्यवश गांव वालों को भी इस हमले की भनक नहीं लगी. वृद्धा की उम्र करीब 80 वर्ष थी.
परिजनों के अनुसार ट्टू लिंगम्मा पिछले दो महीने पहले लकवा से पीड़ित थी. उनके बेटे शंकर रेड्डी ने उनके लिए एक विशेष कमरे की व्यवस्था की. वह हिलने-डुलने में असमर्थ थी. रविवार शाम को जब शंकर रेड्डी दंपति खेत में काम करने गए तो बंदरों ने लिंगम्मा पर हमला किया. उस समय वह कमरे में अकेली थी. बंदरों ने उसके चेहरे, कमर और पैरों को काट लिया.