जयपुर. किसी को अपहरण कर फिरौती मांगने की खबरें अकसर कानों में पड़ जाती हैं. लेकिन यहां तो मामला ही कुछ अलग है. बंदर, कुत्ते के पिल्ले का अपरहण कर ले भागा. ये अजीबो गरीब वाकया जयपुर के परकोटा क्षेत्र के गणगौरी बाजार में घटा. जहां एक बंदर कुत्ते के पिल्ले को उठाकर ले जाता दिख रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के साथ में लिखा जा रहा है कि 'बंदर ने किया कुत्ते का अपहरण और मांगी फिरौती'.
Viral Video में क्या?- 13 सेकंड के इस वीडियो में बंदर पहले एक इमारत के छज्जे पर कुत्ते के पिल्ले को उठाता है. फिर उसे उठाकर एक दुकान से छलांग लगाता हुआ दूसरी दुकान की छत पर जा बैठता है. हालांकि इस वीडियो में इसके आगे का नजारा देखने को नहीं मिल रहा इसलिए लोग अपने-अपने कयास के साथ वीडियो साझा कर रहे हैं. कोई इस वीडियो के साथ 'बंदरों का बदला' लिख रहा है, तो कोई इसे 'कुत्ते का अपहरण कर फिरौती मांगने' की बात लिख रहा है.