चेन्नई :तमिलनाडु के तंजावुर में एक बंदर घर में घुसकर दो नवजात बच्चों को उठाकर ले गया. इनमें से एक बच्चे का शव पास के तालाब में मिला, वहीं दूसरे बच्चे को बचा लिया गया है.
बता दें कि आठ दिन पहले एक परिवार में जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ. आज जब दोनों बच्चे कमरे में सो रहे थे तभी एक बंदर कमरे की छत तोड़कर अंदर आया और दोनों बच्चों को लेकर भाग गया.
बंदर एक बच्चे को उठाकर बाहर ले गया और उसे घर के पास बने तालाब में छोड़ आया. इसके बाद बंदर ने दूसरे बच्चे को उठा लिया, जिसके बाद बच्चे की मां यह देख लिया. मां के चिल्लाते ही परिजन इकट्ठा हो गए, जिससे दूसरे बच्चे को बचा लिया गया.