दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Monkey Attack : बागपत में बंदरों ने घेरकर किशोरी पर किया हमला, छत से गिरकर मौत - बंदरों का आतंक

उत्तर प्रदेश के बागपत में बंदरों के आतंक के चलते एक बच्ची की जान चली गई. 13 साल की बच्ची पर बंदरों ने अचानक हमला कर दिया था, जिससे घबराकर बच्ची खुद का बचाव करनें छत से गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 5, 2023, 6:56 PM IST

बागपत में बच्ची की मौत के बारे में बताते परिवार के लोग और ग्रामीण.

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में छत पर काम कर रही किशोरी पर अचानक बंदरों ने हमला कर दिया. बंदरों के हमले में किशोरी काफी घायल हो गई और खुद को बचाने के चक्कर में छत से नीचे गिर गई. छत से गिरते ही किशोरी की मौत हो गई. किशोरी अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी. घटना के बाद परिजनों ने किशोरी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.

बागपत जनपद के छपरौली थाना क्षेत्र के सिनौली गांव की रहने वाली 13 साल की बच्ची रिया बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कलां गांव में अपने ननिहाल में रहती थी. वह रविवार को छत पर कुछ काम कर रही थी. उसी दौरान उसे बंदरों ने घेरकर जख्मी कर दिया. इसके बाद दहशत के कारण वह छत से नीचे गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Monkey Attack

परिजनों ने देखा तो बच्ची का शव नीचे पड़ा था और छत पर बंदरों का झुंड बैठा हुआ था. परिजनों ने बच्ची के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. बंदरों के बढ़ते आतंक से इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बच्ची के मामा शेखर ने बताया कि हम सो रहे थे, जब हम जागे तो लड़की नीचे पड़ी थी और बंदर छत पर बैठे हुए थे. बंदरों ने लड़की को बुरी तरह जख्मी कर दिया था. मेरी पत्नी को भी बंदरों ने जख्मी कर दिया. बंदरों से हम बहुत परेशान हैं. हम चाहते हैं कि बंदर हमारे गांव से चले जाएं तो गांव में शांति पड़ जाए.

ग्रामीण सुभाष नैन ने बताया कि हमारे गांव में बंदरों का आतंक है. आए दिन बंदरों की वजह से घटनाएं होती रहती हैं. कई महिलाओं को भी बंदर जख्मी कर चुके हैं. बच्ची को भी बंदरों ने जख्मी कर दिया था, जिससे वह डर के मारे छत से गिर गई. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. आए दिन बंदरों की शिकायत करते हैं लेकिन अधिकारी नहीं सुनते हैं.

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड में बाहुबली अतीक अहमद के बेटे सहित पांच शूटर पर डीजीपी ने बढ़ाया इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details