गया :बिहार के गया जिले में स्थित भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया में आज मंगोलिया संसद के अध्यक्ष सहित 23 सदस्यों का प्रतिनिधिदल आज पहुंचेगा. मंगोलिया से आए संसदीय दल (Parliamentary Party from Mongolia) के दौरे को लेकर आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां की गईं हैं. इस प्रतिनिधिदल का मंगोलिया संसद के अध्यक्ष जंदनशतर (Mongolian Parliament Speaker Jandanshatar) नेतृत्व कर रहे हैं.
इनके साथ मंगोलिया के मंत्रीगण, सांसद, मंगोलिया-इंडिया पार्लियामेंट्री ग्रुप के चेयर पर्सन व डिप्टी चेयर पर्सन, मंगोलिया संसद के सचिवालय के ऑफिशियल्स, सुरक्षा एवं सर्विस ऑफिशियल्स, भारत में मंगोलिया के राजदूत सहित अन्य सदस्य शामिल हैं. मंगोलिया के संसद के अध्यक्ष के सम्मान में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष द्वारा गुरुवार की शाम को डिनर का आयोजन किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि उक्त प्रतिनिधिदल के आगमन को लेकर गया के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को एक आवश्यक बैठक की थी. बैठक में मंगोलिया संसद के माननीय अध्यक्ष सहित प्रतिनिधिदल के आवासन, परिवहन, मूलभूत सुविधा, खानपान, दूरभाष सुविधा, गाइड की व्यवस्था, प्रोटोकॉल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, गया एवं बोधगया में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, पायलट, एस्कॉर्ट इत्यादि उपलब्ध कराने संबंधी विचार विमर्श किया गया था. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.