मुंबई : मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मंगलवार को मुंबई में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी के अधिकारी गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित घर पर भी पहुंचे. ईडी की यह कार्रवाई नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर की जा रही है. ईडी की एफआईआर में कहा गया है कि दाउद इब्राहिम महाराष्ट्र और आसपास संगठित अपराध ग्रुप चला रहा है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक राजनेता का नाम जुड़ा है.
मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी ने मुंबई में खंगाले D कंपनी से जुड़े अंडरवर्ल्ड के ठिकाने - ED and NIA team
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने D कंपनी से जुड़े अंडरवर्ल्ड के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है. बताया जा रहा है कि मुंबई और आसपास के इलाके के कुल 10 जगहों पर छापेमारी हो रही है.
ED search operation in mumbai underworld
दाऊद इब्राहिम , D कंपनी के गैंगस्टर्स के खिलाफ UAPA के तहत मामले दर्ज हैं. NIA भी इसी के तहत कार्रवाई कर रही है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने का एक नया प्लान तैयार किया है. इसी के तहत NIA को अब दाऊद इब्राहिम से जुड़े मामलों पर जांच का जिम्मा दिया गया है.
पढ़ें : पाकिस्तानी सेना ने रची थी पुलवामा अटैक की साजिश, जांच एजेंसियों को मिले थे सबूत
Last Updated : Feb 15, 2022, 10:51 AM IST