मुंबईःप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) धन शोधन मामले (Money Laundering Case) की जांच के सिलसिले में सोमवार को फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए.
देशमुख ने अपने अधिवक्ता इंद्रपाल सिंह के माध्यम से ईडी को दो पन्नों का पत्र भेजा और कहा कि वह अपना प्रतिनिधि के भेज रहे हैं. हालांकि, ईडी ने पहले भी देशमुख को धन शोधन मामले (Money Laundering Case) में पूछताछ के लिए तीन बार बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे.
ईडी ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अनिल देशमुख और उनके बेटे हृषिकेश देशमुख को सोमवार को दक्षिण मुंबई में जांच एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए नया समन जारी किया. सूत्रों से पता चला है कि ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अनिल देशमुख(Anil Deshmukh) को बुलाया था क्योंकि एजेंसी इस मामले में उनका बयान दर्ज करना चाहती है. उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि वह ईडी द्वारा दर्ज धनशोधन मामले में किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा के अनुरोध वाली अनिल देशमुख की याचिका पर तीन अगस्त को सुनवाई करेगा.