भुवनेश्वर : ओडिशा के मयूरभंज (Mayurbhanj of Odisha) की एक कलाकार मोना बिश्वरूपा मोहंती (Mona Biswarupa Mohanty) को UAE का प्रतिष्ठित 'गोल्डन वीजा' (Golden Visa of UAE), दस सालों के दीर्घकालिक रेजिडेंस वीजा प्राप्त हुआ है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने मोना बिश्वरूपा को बधाई दी है.
ओडिशा सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मोना बिश्वरूपा की यह उल्लेखनीय उपलब्धि विश्व स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए दूसरों को प्रेरित करेगी.
बता दें कि कला, रचनात्मक उद्योग (creative industries), साहित्य और संस्कृति (literature and culture), ऐतिहासिक धरोहर और संज्ञानात्मक अध्ययन (cognitive studies) के क्षेत्र की प्रतिभाओं को दीर्घकालिक सांस्कृतिक वीजा दिया जाता है.