दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखनऊ में महिला के विरोध करने पर फाड़े कपड़े, कहा- दारोगा हूं, जेल में सड़ा दूंगा - दारोगा ने की महिला के साथ छेड़छाड़

राजधानी लखनऊ में आलमबाग थाना क्षेत्र की महिला के घर में घुसकर अश्लील हरकत की. दारोगा ने उसके विरोध करने पर कपड़े फाड़ दिए और फर्जी एससी-एसटी केस में फंसाने की धमकी दी.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : May 13, 2023, 6:45 AM IST

लखनऊ:आलमबाग थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विधवा संग पड़ोसी 26 अप्रैल की रात घर में घुसकर अश्लील हरकत करने लगा. विरोध पर महिला के कपड़े फाड़ दिए और कहा न मानने पर फर्जी एससी-एसटी मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी. इसकी शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने में की. पुलिस ने जांच के नाम पर पीड़िता को काफी चक्कर कटवाने के बाद गुरुवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

आलमबाग थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विधवा का आरोप है कि आरती नगर गढ़ी कनौरा का रहने वाला पड़ोसी भईयालाल सरोज अपने आप को पुलिस विभाग में दारोगा बताता है और उस पर बुरी नियत रखता है. अपने मंसूबों को सफल बनाने के लिए किसी न किसी बहाने उसके घर में घुस आता है. बीते 26 अप्रैल की रात करीब 10 बजे गलत नियत से उसके घर में घुस आया और उसके संग अश्लील हरकत करने की कोशिश करने लगा.

महिला ने विरोध किया तो मारपीट व गाली-गलौज करते हुए कपड़े फाड़ दिए और कहा कि सीधे-सीधे नहीं मानोगी तो तुम्हारे विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट लगवाकर तुम्हें जीवन भर जेल में सड़ाऊगां. पुलिस विभाग का दारोगा हूं. पूरा पुलिस विभाग मेरे साथ है. तुम मेरा कुछ भी नहीं कर पाओगी. पड़ोसी की इन हरकतों से परेशान विधवा ने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की. वहीं, आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस कई दिनों तक जांच के नाम पर टहलाने के बाद अब जाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आलमबाग थाना प्रभारी बृजेश कुमार यादव ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें:बहू से नाजायज संबंध के शक में ससुर ने काटा पड़ोसी का गला

ABOUT THE AUTHOR

...view details