बांकाःबिहार के बांका में रविवार की रात एक मासूम बच्ची एक शख्स की नापाक हरकतों का शिकार बन गई. प्रदीप यादव नाम के इस वहशी दरींदे ने महज 2 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद देर रात बच्ची के परिजन उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंःबांका: नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
गांव में बारात देखने निकली थी बच्चीः जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में मौजूद लड़की के पिता ने बताया कि उनके गांव में शादी थी. देर रात बारात आई हुई थी और काफी शोरगुल हो रहा था. इसी बीच बैंड बाजे की आवाज सुनकर बच्ची भी घर से बाहर निकली थी. इसके बाद से ही वो गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची नहीं मिली तो घर वाले परेशान हो गए. तकरीबन आधे घंटे बाद गांव के ही प्रदीप यादव नाम के शख्स ने उसे घर के पास लाकर छोड़ दिया और वहां से तुरंत भाग निकला.
वाहन चालक है आरोपी प्रदीप यादवः इधर घर वालों ने जब बच्ची को देखा तो वो खून से लतपथ और बदहवास थी. परिवार वाले उसे लेकर रजौन थाना पहुंचे, जहां से पुलिस ने उसे एंबुलेंस से इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल भागलपुर भेजा. यहां उसका इलाज हो रहा है. बच्ची लगातार रो रही थी और उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. पेशे से मजदूर बच्ची के पिता ने बताया कि आरोपी प्रदीप यादव 40 साल का है और वाहन चालक है.
"गांव में ही बारात आई थी घर से देर रात बारात देखने के लिए निकली थी. इसी बीच वो गायब हो गई. हमलोग बहुत खोजे लेकिन नहीं मिली. काफी देर बाद प्रदीप यादव उसको लेकर आया और घर के पास फेंक कर चला गया. जब देखें तो बच्ची बदहवास थी. प्रदीप गांव में ही वाहन चालक है. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है, इलाज चल रहा है, लेकिन हालत गंभीर है"- पीड़ित लड़की के पिता
हिरासत में लिया गया आरोपीःइस घटना के बाद गांव के लोगों में काफी गुस्सा है. बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि वो घटना की जानकारी होते ही वहां पहुंच कर मामले पर नजर रखे हुए हैं.
''उपरामा गांव के एक युवक प्रदीप उर्फ पर्दा यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ चल रही हैं.''- मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष