पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिम चंपारण से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिसवाले भी सिहर गए. यहां एक लड़की को प्यार करना इतना महंगा पड़ गया की उसे कई जुल्मों से दो-चार (rape with girl in west champaran) होना पड़ा. मामला चौतरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. दरअसल, छह माह पहले पीड़िता को एक लड़के ने अपने प्रेम जाल में फंसाया. लड़की से शारीरिक संबंध बनाने के बाद जब वह गर्भवती हो गई तो युवती ने शादी करने की बात कही, लेकिन लड़के ने उसका गर्भपात करा दिया. और तो और वह शादी करने की बात से भी मुकर गया और लड़की को उसके हाल पर छोड़ दिया. इस घटना को जानने के बाद, युवती के घरवालों ने भी उसे घर से निकाल दिया जिसके बाद युवती गांव के ही एक स्कूल में रहने लगी.
दो बार गांव के लोगों ने किया दुष्कर्म : इसी बीच पांच मार्च की रात को गांव के दो लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. साथ ही उसे धमकी भी दी की किसी से यह बात कही तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. इस घटना के बाद युवती पूरी तरह से सहम गई. वहीं 11 मार्च की रात उसी गांव के ही एक अन्य व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हुए उसे फिर से धमकाया.